Delhi Election 2025 Voting Percentage Arvind Kejriwal New Delhi Seat Parvesh Varma Manish Sisodia Atishi Alka lamba Sandeep Dikshit
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सुबह-सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
सुबह 9 बजे तक कुल 8.10 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है, जो शाम के 5 बजे तक चलेगी. सेंट्रल दिल्ली में 6.67, पूर्वी दिल्ली में 8.21, नई दिल्ली में 6.51, उत्तर दिल्ली में 7.12, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10.70, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 7.66, शाहदरा में 8.92, दक्षिण दिल्ली में 8.43, दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 8.36, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 9.34 और पश्चिमी दिल्ली में 6.67 वोटिंग हुई है.
इस तरह सबसे कम वोटिंग नई दिल्ली में 6.51 प्रतिशत हुई है. वहीं सबसे ज्यादा वोटिंग उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10.70 दर्ज की गई है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने अपना वोट डाल दिया है. इसी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भी मतदान कर दिया है.
सुबह-सुबह वोट डालने वालों में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज भी शामिल रहीं.
दिल्ली में करीब 1.56 करोड़ मतदाता हैं, जहां सत्तारूढ़ आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
आप जहां लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, वहीं बीजेपी और कांग्रेस दिल्ली में फिर से जीत की उम्मीद कर रही हैं.
दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है और 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
Published at : 05 Feb 2025 10:30 AM (IST)