News

Mallikarjun Kharge Congress Delhi Assembly Election 2025 Democracy Voting Day Vote For Change


Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. राजनीतिक दलों के नेता लगातार जनता से मतदान करने की अपील कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दिल्ली की जनता से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने लिखा “मेरी दिल्ली की सम्मानित जनता से अपील है कि अपना कीमती वोट जरूर डालें. आपका एक वोट दिल्ली में बदलाव का प्रतीक साबित होगा.” 

खरगे ने अपने संदेश में कहा कि अगर दिल्ली को फिर से विकास के रास्ते पर आगे ले जाना है तो ऐसे लोगों को चुनना होगा, जिन्होंने वास्तव में शहर के लिए काम किया है. उन्होंने जनता को सतर्क करते हुए कहा कि EVM पर बटन दबाने से पहले एक बार ये जरूर सोचें कि किन नेताओं ने अपने कार्यकाल में टूटी सड़कें, गंदे पानी की समस्या, प्रदूषण और गंदगी जैसी अहम मुद्दों पर कोई ठोस कदम उठाया और कौन केवल वादे करता रहा. 

पहली बार वोट डालने वाले युवा बढ़-चढ़कर करें मतदान-खरगे की अपील

कांग्रेस अध्यक्ष ने खासतौर पर पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि “दिल्ली का भाईचारा, सौहार्द, उसकी समृद्धि और खुशहाली सर्वोपरि है. इसलिए जनता को उन नेताओं को चुनना चाहिए, जिन्होंने शहर के विकास में योगदान दिया है.” खरगे ने ये भी कहा कि युवा वर्ग को ये समझना चाहिए कि उनका एक-एक वोट भविष्य की दिशा तय करेगा.

दिल्ली के विकास के लिए सही नेता चुनें-मल्लिकार्जुन खरगे

दिल्ली के मतदाताओं को अपने वोट की ताकत को पहचानना होगा और सही उम्मीदवार को चुनकर लोकतंत्र को मजबूत करना होगा. खरगे ने अपने ट्वीट के अंत में कहा “होगी हर जरूरत पूरी, दिल्ली का विकास है जरूरी.” अब ये जनता के हाथ में है कि वह किसे अपना प्रतिनिधि बनाकर विकास और सुशासन की दिशा में आगे बढ़ती है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी-दिल्ली, बिहार-हरियाणा और राजस्थान में बारिश, जानें फरवरी के पहले हफ्ते का कैसा रहेगा मौसम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *