Fashion

UP Politics Acharya Pramod Krishnam Reacted on Jaya Bachchan statement on Maha Kumbh ann


UP Politics: महाकुंभ को लेकर सपा सांसद जया बच्चन के बयान पर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जया बच्चन के बयान पर बड़ी टिप्पणी की है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ये देश की विडंबना है, हमारे देश में कुछ ऐसे लोग है, जिन्हें न भारत से प्यार है न संस्कृति से है, जो भारत और सनातन के लिए खतरनाक है. उन्हें करोड़ो लोगो की आस्था दिखाई नहीं दे रही है, उन्हें सिर्फ आलोचना दिख रही है. इस तरह का हमला भारत की संस्कृति पर हमला है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “जया बच्चन जी से पूरा सनातन दुखी हो जाये, वो ऐसा प्रयास कर रही हैं. भारत की संसद उनसे दुखी है, मैं भगवान से गंगा मैय्या से प्रार्थना करता हूं कि वो जया बच्चन जी को सदबुद्धि दें.” आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा, “जिस तरह वो बड़ी कलाकार रही हैं, उसी तरह एक अच्छे सनातनी की तरह व्यवहार करें. नास्तिकों और वामपंथियों की तरह व्यवहार न करें.” 

पाकिस्तान जाकर सियासत करें ओवैसी- प्रमोद कृष्णम
वफ्फ बोर्ड पर औवेसी के बयान पर उन्होंने कहा “ओवैसी इस देश को तोड़ना चाहते हैं, वो पढ़े लिखे वकील हैं, वो संसद के सम्मानित सदस्य हैं लेकिन अफसोस उनके अंदर कुछ दिनों से जिन्ना की रूह घूम रही है. ओवैसी से दरख्वास्त है वो अपने भीतर से जिन्ना की रूह को निकालें. अगर नहीं निकाल पाते हैं तो वो पाकिस्तान में जाकर सियासत करें. 

समान नागरिक संहिता (UCC) पर पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा, “पूरे देश मे यूसीसी लागू होना चाहिए, भारत मे पैदा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति एक समान होना चाहिए. एक झंडा एक निशान एक विधान एक संविधान होना चाहिए.”

ये भी पढ़ें: आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- नरेंद्र मोदी से नफरत करते-करते देश को गाली देने वाले को मित्र बना रहे राहुल गांधी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *