Fashion

Delhi Assembly Election 2025 AAP Arvind Kejriwal accused BJP of preventing people from voting by applying ink ann


Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़े चुनावी घोटाले का आरोप लगाया है. आप ने दावा किया है कि कुछ लोग मतदाताओं की उंगलियों पर पहले से ही स्याही लगा रहे हैं, ताकि वे कल वोट न डाल सकें. आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कथित रूप से लोगों की उंगलियों पर चुनावी स्याही लगाई गई है.

वीडियो शेयर करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “हमने पहले ही कहा था कि ये लोग ऐसा करेंगे. हमने आज चुनाव आयोग को भी इस बात की शिकायत की. उन्होंने भरोसा दिया कि ऐसा नहीं होने देंगे. मैं उम्मीद करता हूँ चुनाव आयोग इसको रोकने के लिए ज़रूर कुछ करेगा. इनकी पार्टी के भीतर से सूत्रों ने बताया है कि कई किलो स्याही ख़रीदी है इन लोगों ने पूरी दिल्ली के लिए. और करोड़ों रुपए पुलिस के ज़रिए आज रात बांटे जाएंगे. ये सब तब करना पड़ता है जब आप बुरी तरह से हार रहे हों.”

 

 

‘मतदान से रोका जा रहा’
आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि गांधी नगर इलाके में कुछ लोग मतदाताओं की उंगलियों पर स्याही लगा रहे हैं. पार्टी का कहना है कि ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है, ताकि इन लोगों को कल मतदान से रोका जा सके. आप ने दावा किया कि जिन लोगों की उंगलियों पर स्याही लगी थी, पुलिस उन्हें ही अपने साथ ले गई, लेकिन जिन लोगों ने स्याही लगाई, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

CM आतिशी ने भी बीजेपी को घेरा
अरविंद केजरीवाल के अलावा मुख्यमंत्री आतिशी ने भी यही आरोप लगाया. उन्होंने भी वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा,  “चुनाव से पहले वोटरों की उंगलियों पर स्याही लगाई जा रही है. उन्हें वोट देने से रोकने की लिये. आज हम इलेक्शन कमीशन से मिल कर आए थे. यह ही डर जताया था. उम्मीद करते हैं की चुनाव आयोग पूरी दिल्ली में इस पर युद्धस्तर पर कार्यवाही करेगा, लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार छिनने नहीं देगा.”

चुनाव आयोग से एक्शन की मांग
आप ने दावा किया कि इस तरह की आशंका को लेकर वह चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज करा चुकी है और तुरंत कार्रवाई की मांग की है. केजरीवाल ने कहा, “हम इलेक्शन कमीशन से मिलकर आए थे और यह आशंका जताई थी. उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग पूरे दिल्ली में इस पर युद्धस्तर पर कार्रवाई करेगा और लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार छीने जाने से रोकेगा.”

वहीं चुनाव आयोग ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के चंद घंटों पहले इस तरह का वीडियो सामने आना कई सवाल जरूर खड़े करता है.

ये भी पढ़ें

चुनाव ने एक काम कर दिखाया! बीते 2 साल में जनवरी 2025 में दिल्ली में कम हुईं क्राइम की घटनाएं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *