terrorist attack in jammu kashmir kulgam district farooq abdullah on modi government
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार (3 फरवरी, 2025) को कुलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दक्षिण कश्मीर में आतंकी समर्थकों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि इस हमले में सेवानिवृत्त सेना का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि उसकी पत्नी और बेटी घायल हुई हैं. इस हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंंने कहा कि अगर आतंकवाद खत्म हो गया है, तो ये कैसे हो रहा है.
महाकुंभ में डुबकी लगाने के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मैं घर में नहाता हूं मेरा खुदा घर में भी है. मेरा खुदा न मस्जिद में है, ना मंदिर, न गुरुद्वारे में, मेरा खुदा मेरे में है.
500 से अधिक संदिग्ध हिरासत में
कुलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दक्षिण कश्मीर के चार जिलों अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा में रात भर चले अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 500 से अधिक संदिग्ध आतंकी समर्थकों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW), संदिग्धों और आतंकी गतिविधियों में पहले से शामिल रहे व्यक्तियों के खिलाफ कश्मीर घाटी में छापेमारी तेज कर दी गई है.
जारी रहेगा छापेमारी अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए कहा, “जब तक कुलगाम में आतंकी हमला करने वाले मॉड्यूल को पकड़ नहीं लिया जाता या उसे बेअसर नहीं कर दिया जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा. हमने आतंकी नेटवर्क से जुड़े व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए घाटी में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है. अपराधियों की पहचान करने और इस तरह के किसी भी अन्य हमले को रोकने के लिए पूछताछ के लिए 500 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.”
बता दें कि सोमवार को कुलगाम के बेहिबाग इलाके में हुए हमले के बाद ये हिरासत में लिए गए हैं, जहां आतंकवादियों ने 3 नागरिकों पर नजदीक से गोली चलाई थी. घायलों में एक पूर्व प्रादेशिक सेना के जवान मंजूर अहमद वागे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पत्नी आइना अख्तर (32) और एक नाबालिग लड़की सानिया हमीद (13) को पैर में चोट आईं है.
आतंकी हमले पर फारूक अब्दुल्ला ने सवाल खड़े किए
जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कैंसर पर आयोजित एक सेमिनार में जब डॉ. फारूक अब्दुल्ला से कश्मीर के कुलगांव में हुए आतंकी हमले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप उनसे पूछिए कि जो कह रहे हैं, कि आतंकवाद खत्म हुआ है. अगर ये हमले हो रहे हैं तो उनसे सवाल पूछे जो संसद में और बाहर बयान दे रहे हैं और अगर आतंकवाद खत्म हुआ है तो ये कैसे हो रहा है.
आतंक की उल्टी गिनती! जम्मू कश्मीर के साथ पंजाब पुलिस करेगी दहशतगर्दों का खात्मा