Jaipur Minister Madan Dilawar did Surya Namaskar with school children ANN
Rajasthan Surya Namaskar: मुस्लिम संगठनों के विरोध को दरकिनार करते हुए राजस्थान में सोमवार को रिकॉर्ड बना. जयपुर में स्कूली बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया. अधिकारियों के साथ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि राजस्थान के सभी स्कूलों में आज सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि किसी स्कूल या छात्र ने सूर्य नमस्कार पर आपत्ति नहीं की.
शिक्षा मंत्री ने सूर्य को नमन करना राष्ट्र धर्म बताया. उन्होंने कहा किसी के आपत्ति करने से कुछ नहीं होता. मंत्री मदन दिलावर ने कहा, “सूर्य नमस्कार सभी स्कूलों में नियमित होगा. हालांकि हमने अनिवार्य शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है. लेकिन स्कूलों में अब नियमित रूप से सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा.”
मुस्लिम संगठनों का विरोध दरकिनार
शिक्षा मंत्री का कहना है कि सूर्य नमस्कार एक सर्वांग योग है. उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार में सभी प्रकार के योग समाहित हैं. सूर्य नमस्कार करने से मन और तन स्वस्थ रहता है. मदन दिलावर के मुताबिक मन और तन दोनों स्वस्थ रहते हैं तो सकारात्मक सोच बनती है, जिसके बल पर जीवन उन्नति के पथ पर अग्रसर होता है. स्कूलों में प्रार्थना सभा के बाद योग करवाने का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ रखना होता है.
बच्चों ने सामूहिक किया सूर्य नमस्कार
राजस्थान में पिछले साल भी सूर्य सप्तमी के अवसर पर शिक्षा विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सभी स्कूलों में बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. आज पिछले साल की तुलना में सूर्य नमस्कार का उत्साह ज्यादा नजर आया. प्रदेश में सूर्य नमस्कार को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा मंत्री ने पूरी ताकत झोंक दी थी. उन्होंने जिला एवं ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे. आज सभी राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों में एक साथ सूर्य नमस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें-
Alwar: अलवर में सेक्सटॉर्शन और साइबर फ्रॉड गैंग का खुलासा, तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार