Delhi Assembly Election 2025 LG VK Saxena appealed to everyone To Vote On 5th Feb
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने लोगों से 5 फरवरी को वोट की अपील की है. उन्होंने ये भी कहा कि विज्ञापनों के मायाजाल में न फंसे और दिल्ली के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हुए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. भव्य लोकतांत्रिक उत्सव का हिस्सा बनें.
एक वीडियो संदेश में दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं, दिल्ली विधानसभा चुनाव आगामी 5 फरवरी को होने हैं. ये चुनाव दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. अपने वोट से हम न केवल एक सरकार चुनेंगे बल्कि अगले पांच वर्षों में दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, स्वच्छता, सड़कें, पानी की व्यवस्था और रोजगार के अवसरों का भविष्य भी तय करेंगे.”
Watch: Delhi LG Vinai Kumar Saxena says, “As you all know, the Delhi Assembly elections are scheduled for the 5th of February. These elections are very important for the future of Delhi. With your vote, we will not only choose a government but also determine the future of Delhi’s… pic.twitter.com/vKcnyzUPkD
— IANS (@ians_india) February 3, 2025
फर्स्ट टाइम वोटर की भूमिका सबसे अलग- वीके सक्सेना
उन्होंने आगे कहा, ”इस चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर की भूमिका सबसे अलग और सबसे महत्वपूर्ण है. आपकी आंखों में नए सपने हैं. वो सपने जो दिल्ली में आने वाले दशकों को संवारेंगे. मैं आपसे अपील करता हूं 5 फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. फर्स्ट टाइम वोटर होने के नाते ये लोकतंत्र में आपकी आस्था को भी मजबूत करेगा.
विज्ञापनों के मायाजाल से हटकर सरकार चुनें- वीके सक्सेना
एलजी वीके सक्सेना ये भी कहा, ”विज्ञापनों के मायाजाल से हटकर सरकार कैसी होनी चाहिए, इसकी चर्चा भी आपके द्वारा किया जाना आवश्यक है. मेरी आपसे अपील है कि आप 5 फरवरी को लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनकर दिल्ली की विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें. याद रहे हर एक वोट महत्वपूर्ण है और 5 फरवरी का दिन छुट्टी का नहीं बल्कि ड्यूटी का दिन है.”
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सोमवार (03 फरवरी) को प्रचार अभियान समाप्त हो गया. चुनाव के अंतिम दिन, सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. 5 फरवरी को दिल्ली की सभी सीटों पर एक ही फेज में वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: ‘मैं जादूगर, जो कहता हूं पूरा करता हूं’, चुनावी सभा में बोले अरविंद केजरीवाल