Ghaziabad Police run campaign against drunkards 725 people arrested ANN
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने पिछले करीब एक महीने से अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान में खुले में या फिर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ऐसे लोगों को पकड़ कर थाने लाया जाता है, जहां उनका मेडिकल होता है. उसके बाद पुलिस एक्ट 34 के तहत उनका चालान किया जाता है. पुलिस के मुताबिक ऐसे लोगों की वजह से आमजनों का सड़क पर चलना फिरना मुश्किल हो गया था. इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
गाजियाबाद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के तीनों जोन में चल रहे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान में शहर जोन में 335 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, देहात जोन से 256 और ट्रांस हिंडन जोन से 134 पकड़े गए. यह वह लोग हैं जो सार्वजनिक रूप से खुलेआम शराब का सेवन कर रहे थे. पकड़े गए लोगो में वह भी लोग हैं जो अपनी कार या दो पहिया वाहन पर खड़े होकर शराब पी रहे थे. पुलिस ने ये अभियान 3 घंटे चलाया. तीनों जोन में चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी और एसीपी के नेतृत्व में यह अभियान चला.
नगर क्षेत्र में पकड़े गए लोगों को डीसीपी ने ऐसा न करने की सलाह दी
नगर क्षेत्र डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर से 60, विजय नगर से 62, सिहानी गेट से 25, नंद ग्राम से 72, कवि नगर से 52 और मधुबन बापूधाम से 64 लोगों को पकड़ा गया. इन सभी लोगों के खिलाफ धारा 34 के तहत चालान काटा गया है. इसके साथ ही पुलिस ने इन लोगों को इस तरह का काम दुबारा न करने को भी कहा है.
देहात क्षेत्र के डीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि देहात क्षेत्र में थाना लोनी से 41, ट्रोनिका सिटी से 21, अंकुर विहार से 07, लोनी बॉर्डर से 27, मसूरी से 16, मुरादनगर 41, मोदीनगर से 29, निवाड़ी से 14, भोजपुर से 14, वेव सिटी से 12 और क्रॉसिंग रिपब्लिक से 34 कल 256 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इन सभी लोगों का मेडिकल करवाया गया साथ ही चालान भी काटा गया.
डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटिल ने बताया कि ट्रांस हिंडन क्षेत्र में 3 घंटे चले इस विशेष अभियान में 134 लोगों को पकड़ा गया. जिसमें थाना इंदिरापुरम से 32, कौशांबी से 23, खोड़ा से 10, साहिबाबाद से 21, लिंक रोड से 10, शालीमार गार्डन से 14 और टीला मोड़ से 24 पकड़े गए. पुलिस द्वारा ये अभियान लोगों को सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने से रोकने के लिए है.
यह भी पढ़ें- स्वमी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में विवाद, दो बटुकों के बीच झगड़ा, शंकराचार्य पर लगा गंभीर आरोप