bihar Arrah road Accident Around 35 people including women and children injured ann
Arrah Road Accident: बिहार के आरा में सोमवार को मैजिक गाड़ी पलटने से बच्चे, बूढ़े, महिलाएं समेत करीब 35 लोग जख्मी हो गए. घटना जिले के सकड्डी-नासरीगंज हाइवे पर चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास कि है. सभी लोग मेला देखने जा रहे थे. घटना के बाद तमाम घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है.
खेसरहिया गांव के रहने वाले हैं सभी जख्मी
जानकारी के मुताबिक सरस्वती पूजा के अवसर पर एक ही गांव के बच्चों और महिलाओं समेत 40 लोग संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल गांव में हो रहे ब्रह्म बाबा मेला में घूमने जा रहे थे, तभी अचानक मोड़ पर गाड़ी बेकाबू हो गई और कंट्रोल करते–करते में पलट गई. सभी जख्मी गीधा थाना क्षेत्र के खेसरहिया गांव के रहने वाले हैं.
घायलों में चालक वीरेंद्र कुमार(23), कौशल्या देवी(40), लक्ष्मीना देवी(45), संगीता कुमारी(17), कांति देवी(35), संतोष कुमार(6), आरती देवी(40), खुशी कुमारी(7), प्रियंका कुमारी(15), बिंदु कुमारी (12), लीला देवी(35) एवं हरेंद्र कुमार (35), पूर्णिमा देवी (35),अंशु कुमार (13), एतवारो देवी (63), आरती कुमारी (17), अंकित कुमार (14), प्रिया कुमारी (15) अनुज कुमार(14), रंजू कुमारी (18), डिम्पल कुमारी (3), समेत अन्य लोग शामिल हैं.
इधर जख्मी एतवारों देवी ने बताया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर एक ही गांव के 40 लोग ब्रह्म बाबा मेला में घूमने जा रहे थे, तभी सलमेपुर गांव के समीप अचानक गाड़ी पलट गई. गाड़ी काफी स्पीड में थी. इस घटना में मेरे बेटे को और मुझे काफी गंभीर चोटें आई हैं. किसी को कुछ समझ में नहीं आया कि हादसा कैसे हो गया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से हम सभी लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया.
अचानक मोड़ पर गाड़ी बेकाबू हो गई- ड्राइवर
हादसे में जख्मी ड्राइवर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी लोगों को मेला घूमने के लिए लेकर जा रहे थे, तभी अचानक मोड़ पर गाड़ी बेकाबू हो गई और कंट्रोल करते–करते में पलट गई. गाड़ी पर करीब 40 लोग सवार थे. वही ऑन ड्यूटी चिकित्सक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस हादसे में लगभग सभी लोगों को चोट आई है, जिसमें एक दर्जन के करीब लोगों के हाथ फ्रैक्चर हैं, सिर में चोट है. सभी लोगों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. इसके साथ जिनके हाथ पैर और सिर में चोट है, उनका एक्स रे और सीटी स्कैन कराया जा रहा है. सभी जख्मियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.