up politics Mayawati took a big decision on Akash Anand will it affect the 2027 elections
UP Politics: उत्तर प्रदेश में लगातार तीन विधानसभा चुनाव बुरी तरह से हार चुकी बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अब बड़ा फैसला लिया है. अभी तक अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी देख रहे आकाश आनंद (Akash Anand) को सभी राज्यों के नेता भी अब रिपोर्ट करेंगे. यह दावा सूत्रों ने किया. राज्य स्तर पर पार्टी का कामकाज देखने वाले नेता अब बसपा चीफ मायावती (Mayawati) और आकाश आनंद दोनों को रिपोर्ट करेंगे. बुधवार को बसपा की बैठक दिल्ली में बैठक हुई थी. उस बैठक में शामिल एक नेता ने यह दावा किया.
लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत में ही राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर के पद से हटाए जाने के बाद जून 2024 में ही उन्हें दोबारा जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अभी तक उनके पास हरियाणा और दिल्ली विधानसभा की जिम्मेदारी थी. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बसपा से जुड़े सूत्रों ने कहा कि आकाश आनंद से जुड़े हालिया फैसले ने उनसे संबंधित शंकाओं और पार्टी में उनकी भूमिका को स्पष्ट कर दिया है.
आकाश आनंद मायावती के इकलौते उत्तराधिकारी…
अखबार के अनुसार एक बसपा नेता ने कहा- ‘आकाश, मायावती के इकलौते उत्तराधिकारी हैं. लेकिन उनको सिर्फ राज्यों तक ही सीमित रखने से उनकी भूमिका को लेकर तरह-तरह के सवाल थे. वोटर और कैडर दोनों के ही मन में पार्टी में उनकी जगह को लेकर सवाल थे. विधानसभा चुनावों (जिसमें आकाश ने भूमिका निभाई) के परिणामों ने भी बसपा के वोटर्स के मन में पार्टी की अगली पीढ़ी के नेतृत्व को लेकर सवाल पैदा किया.’
बसपा में आकाश आनंद को नई जिम्मेदारी देने के मायावती के फैसले को साल 2027 के विधानसभा चुनाव के परिणाम से जोड़कर देखा जा रहा है. अभी तक मायावती खुद राज्य के कामकाज की निगरानी कर रहीं हैं.
संसद में कांग्रेस ने चल दी बड़ी चाल! सांसद ने उठाया जिम्मा, लिया ये फैसला, सपा का भी मिलेगा समर्थन?