Congress state president Ajay Rai will meet rape accused MP Rakesh Rathore
Congress MP Rakesh Rathore: उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज जेल में बंद सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर से मुलाकात नहीं करेंगे. राकेश राठौर रेप केस मामले में जेल में बंद हैं. अजय राय सोमवार को सीतापुर पहुंचने वाले थे. जिसके बाद वो कांग्रेस प्रवक्ता उत्कर्ष अवस्थी और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सांसद से मुलाकात करने वाले थे. राकेश राठौर की गिरफ्तारी के बाद ये पहली बार था जब कांग्रेस का कोई बड़ा नेता उनसे मुलाकात के लिए जेल पहुंचेगा.
कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने बताया था कि अजय राय आज दोपहर करीब 12:15 बजे सीतापुर पहुंचेगे. जिसके बाद तीन सदस्य प्रतिनिधिमंडल के साथ जेल में बंद सांसद राकेश राठौर से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व एमएससी हरीश बाजपेई, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी प्रतिनिधि मंडल में रहेंगे. ये प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस सांसद से मुलाकात करेगा. लेकिन अब यह कार्यक्रम रद्द हो गया है.
कांग्रेस सांसद पर रेप का आरोप
कांग्रेस सांसद के खिलाफ 17 जनवरी को एक महिला ने शादी का झांसा देकर रेप का केस दर्ज कराया था. इस मामले में महिला ने पुलिस के सामने कुछ इलेक्ट्रोनिक सबूत भी जमा कराए हैं. महिला ने आरोप लगाया कि सांसद ने उससे कहा था कि उनके पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं. वो उसका जीवन भर ख्याल रखेंगे. इस मामले में पुलिस थाने में एफआईआर के बाद से राकेश राठौर फरार हो गए थे.
इस बीच जिला जज कोर्ट, एमपी एमएलए कोर्ट और हाई कोर्ट तक उन्होंने अंतरिम जमानत और आंतरिक सुरक्षा दिए जाने की गुहार लगाई. लेकिन, हर जगह से सांसद को झटका लगा. सीजेएम कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. जिसके बाद 30 जनवरी को पुलिस ने राकेश राठौर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय उनके लोहार बाग स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उन्हें सीजेएम कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें 11 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में सीतापुर जिला कारागार भेज दिया गया था.
रेप के आरोप में जेल में बंद राकेश राठौर से कांग्रेस के बड़े नेता की या पहली मुलाकात होगी. राकेश राठौर की जमानत पर 4 फरवरी को सीजेएम कोर्ट ने सुनवाई होनी है.
इनपुट- पंकज सिंह गौर
महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर CM योगी का ‘ऑपरेशन 11’, ऐसे काबू की जाएगी भीड़