Mamta Kulkarni Targeted Bihar and RJD Supremo Lalu Prasad Yadav ANN
Mamta Kulkarni on Lalu Prasad Yadav and Bihar: 1990 के दशक में बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सीने अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को पटना बुलाया था तो खूब चर्चा हुई थी. इन दिनों फिर वे (ममता कुलकर्णी) फिर सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले उन्हें किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया लेकिन विवाद होने के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया. इसके बाद से वह इस तरीके का बयान दे रही हैं कि उनकी चर्चा हो रही है. अब उन्होंने बिहार और लालू प्रसाद यादव को लेकर बयान दिया है.
ममता कुलकर्णी ने करीब 30 साल बाद कैमरे पर एक बड़ा खुलासा किया है कि जब वे बिहार आई थीं तो क्या हुआ था. हाल ही में इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में वो गई थीं. यहां उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, “मुझे पता नहीं था कि लालू यादव कौन है.”
‘नहीं नहीं… इधर नहीं रुक सकते’
ममता कुलकर्णी उस वक्त की कहानी को याद करते हुए कहने लगीं कि बिहार में उनका शो था. वे अपनी टीम के साथ फ्लाइट से बिहार पहुंचीं. टीम में उनकी हेयर डिजाइनर भी थी. डांसर थे. हेयर डिजाइनर ने कहा कि वो बॉब पिन लेना भूल गई है. इस पर उन्होंने ड्राइवर को बोला कि कोई शॉप होगा तो रोकना. ड्राइवर ने कहा कि हमें नहीं नहीं… इधर नहीं रुक सकते हैं. इस पर उन्होंने पूछा क्यों? तो वह (ड्राइवर) बोला इधर नक्सलाइट एरिया है.
‘मेरा दिल धक-धक करने लगा’
आगे ममता कुलकर्णी ने कहा कि ड्राइवर ने जो बोला उसके बाद मेरा दिल धक-धक करने लगा था. हम लोग होटल गए तो काफी ज्यादा अधिकारी थे. एके-47 लेकर 100 पुलिस वाले लेफ्ट में और 100 पुलिस वाले राइट में खड़े थे. वे लोग जब होटल के कमरे में गए तो काफी ज्यादा लोग भरे थे. कोई जगह नहीं बची थी. हर जगह आदमी बैठा था.
‘चेंजिंग के लिए भी नहीं थी जगह’
ममता कुलकर्णी ने कहा कि शो के पहले चेंज करने के लिए भी जगह नहीं थी. एक घंटे में शो भी था तो उन्होंने ट्रैक सूट में ही स्टेज पर दो गानों पर डांस किया. ममता कुलकर्णी ने आगे कहा कि शो के बाद हम लोग फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. सुबह सात बजे की फ्लाइट थी. सारे डांसर मेरे रूम में मुझे घेर कर बैठे थे. सब लोग डरे हुए थे और कह रहे थे कि हम लोग कहां फंस गए हैं. इसके बाद मैंने अपने सेक्रेटरी को फोन किया कि तुमको किसने कहा था बिहार में शो लेने के लिए? मैंने उसे डांटा. कहा कि तुम्हारे लिए पैसा जरूरी था यह तो देखना चाहिए था कि बिहार किधर आता है. मुझे नहीं पता था कि बिहार किधर से आता है. हम लोग कैसे-कैसे करके एयरपोर्ट गए थे.
यह भी पढ़ें- किशनगंज में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, BSF सेक्टर हेड क्वार्टर के पास से पुलिस ने पकड़ा, जांच एजेंसियां अलर्ट