Fashion

Shri Ram Janmabhoomi temple chief priest Acharya Satendra Das condition is critical


Acharya Satendra Das Health Update: अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें सांस लेने में कठिनाई महसूस होने पर तुरंत श्री राम अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पहले ट्रामा सेंटर और फिर लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया.

अयोध्या सिटी के न्यूरो सेंटर के डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आचार्य सत्येंद्र दास की स्थिति थोड़ी नाजुक है. सीटी स्कैन में पता चला कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है और यह कई सेगमेंट्स में है. डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हमने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है ताकि वहां पर उन्हें और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके.

अस्पताल में भर्ती
शुरुआती जानकारी के मुताबिक आचार्य सत्येंद्र दास को सांस लेने में कठिनाई महसूस होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. राम मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास ने भी इस बारे में जानकारी दी थी. राम जन्मभूमि परिसर में पूजा अर्चना करने वाले आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ने से मंदिर प्रशासन और उनके भक्तों में चिंता का माहौल है. 

उनकी हालत स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. आचार्य सत्येंद्र दास को राम मंदिर निर्माण के आरंभ से ही मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था और वह श्री राम जन्मभूमि के पूजा कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. सूत्रों की माने तो आचार्य सत्येंद्र दास की हालत नाजुक है और उनका उपचार लगातार चल रहा है. सीटी स्कैन में ब्रेन हैमरेज की पुष्टि हो चुकी है.

महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर CM योगी का ‘ऑपरेशन 11’, ऐसे काबू की जाएगी भीड़

बता दें कि राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास अभी करीब 84 साल के हैं. 1992 में बाबरी विध्वंस के दौरान उन्होंने रामलला की पूजा शुरू की थी. तब उन्हें राम मंदिर में पुजारी के तौर पर नियुक्त किया गया था. लखनऊ में उनके साथ सहायक पुजारी प्रदीप दास भी मौजूद हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *