Mahakumbh Basant Panchami Snan Muslim Community Arrangements Hindu Pilgrims in Masjid Madarsa ann
Prayagraj News Today: बसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अमृत स्नान के लिए पहुंचने की उम्मीद है. मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं, जिससे किसी भी अनहोनी को रोका जा सके. महाकुंभ में गंगा जमुनी तहजीब की शानदार मिसाल देखने को मिल रही है.
मुस्लिम समुदाय ने श्रद्धालुओं के लिए अपने दिलों के दरवाजे खोल दिए हैं. दरअसल, बसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को शहर में ठहराने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों और मदरसों के दरवाजे एक बार फिर खोल दिए हैं. इसकी हर तरफ खूब प्रशंसा हो रही है.
श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम
मुस्लिम समुदाय की तरफ श्रद्धालुओं के लिए इबादतगाहों में खास इंतजाम किए गए हैं. उनके ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्थाएं की गई है. शहरी इलाके की तकरीबन पचास मस्जिदों- दरगाहों और मदरसों में श्रद्धालुओं के ठहरने और खाने-पीने के इंतजाम किए गए हैं. जिससे उन्हें बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए जाने में कोई परेशानी ना हो.
इससे पहले मौनी अमावस्या पर भी मुस्लिम समुदाय की तरफ से कई इबादतगाहों में बड़ी संख्या श्रद्धालुओं को ठहराया गया था. इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरुओ ने लोगों से अपील की है कि श्रद्धालुओं की सेवा वह घर आए मेहमान की तरह करें.
मौनी अमावस्य पर भी खोले थे दरवाजे
बता दें, मौनी अमावस्या पर भी महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से प्रयागराज शहर भर गया था, जिससे रास्ते और गलियां भी भीड़ से भरी थीं. इस स्थिति को देखते हुए शहर के मुस्लिम समुदाय ने अपनी मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए थे. यहां उन्हें ठहरने, खाने-पीने और बिस्तर की व्यवस्था की गई थी.
प्रमुख मस्जिदों और दरगाहों को तीन से चार दिनों तक श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है. कई जगहों पर पुष्प वर्षा, लंगर और भंडारे का आयोजन किया गया. सोशल मीडिया पर गंगा जमुनी तहजीब की अद्भुत मिसाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी, जिसकी लोगों ने खूब सराहना की. इस दौरान कई श्रद्धालु भावुक नजर आए और उन्होंने मानवता को सबसे बड़ा धर्म बताया है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर CM योगी का ‘ऑपरेशन 11’, ऐसे काबू की जाएगी भीड़