News

Weather Forecast Today Rain alert for UP Delhi NCR cold wave Jammu Kashmir Rajasthan IMD update of your city


Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है. दिल्ली-NCR में कोहरा बढ़ने लगा है, जबकि उत्तर भारत समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 3 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे देशभर के 20 राज्यों में बारिश और घना कोहरा देखने को मिलेगा.

दिल्ली-NCR में 3 और 4 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है और आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 24 से 27°C जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 12°C रहने की संभावना है. IMD के अनुसार, हल्की ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे सुबह और शाम ठंडक बनी रहेगी. 7 फरवरी तक दिन में हल्की गर्मी और सुबह-शाम ठंड महसूस होगी.

किन राज्यों में होगी बारिश?
IMD के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और पूर्वी राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण 3 फरवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होगी.

बारिश और बर्फबारी वाले राज्य:
3 से 5 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 3-5 फरवरी के बीच हल्की बारिश जबकि लक्षद्वीप में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना है.

किन राज्यों में घना कोहरा रहेगा?
पश्चिमी विक्षोभ के असर से सुबह और शाम को कोहरा देखने को मिलेगा. IMD ने इन राज्यों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

उत्तर भारत: पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश
पूर्वी भारत: बिहार, ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल
उत्तर-पूर्व भारत: असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा
हिमालयी क्षेत्र: उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम
दिल्ली-NCR में भी हल्का कोहरा रहेगा, जिससे सुबह-शाम ठंडक महसूस होगी.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम छह नौ बजे 355 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.

बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ा हुआ है, जिससे सांस की समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में बाहर निकलते समय मास्क पहनने और वायु गुणवत्ता को मॉनिटर करने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें: Kapil Sibal: कपिल सिब्बल बोले- सुप्रीम कोर्ट में नहीं बची उम्मीद, चुनिंदा जजों को ही दिए जाते हैं संवेदनशील मामले



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *