delhi assembly election 2025 arvind kejriwal takes a dig at election commission after attack on aap vehicle
Delhi Poll 2025: आप ने आरोप लगाया है कि उसके एलईडी वाहन पर बीजेपी के लोगों ने हमला किया है. इसको लेकर अब अरविंद केजरीवाल, अमित शाह पर हमलावर हैं और साथ ही चुनाव आयोग को भी घेर रहे हैं. अरविंद केजरीवा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ” रामायण में लिखा है कि कुंभकरण छह महीने सोता था और फिर छ महीने जागता था. चुनाव आयोग तो शायद जागता ही नहीं है.”
केजरीवाल ने थोड़ी देर पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक वाहन के साथ तोड़फोड़ की जा रही है. आप का दावा है कि हमला करने वाले व्यक्ति का नाम शैंकी और रोहित त्यागी है जो कि प्रवेश वर्मा का खास है. आप ने इस वीडियो में शैंकी और रोहित त्यागी की प्रवेश वर्मा के साथ की तस्वीर भी शेयर की है.
रामायण में लिखा है कि कुंभकरण छ महीने सोता था और फिर छ महीने जागता था। चुनाव आयोग तो शायद जागता ही नहीं है। #amitshahkigundagardi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2025
चुनाव आयोग कोमा में – संजय सिंह
इस मुद्दे को सांसद संजय सिंह ने भी उठाया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ” ये नई दिल्ली विधान सभा की भयावह तस्वीर है. इसी विधान सभा में चुनाव आयोग का ऑफिस है. चुनाव आयोग कोमा में है, उसको कुछ भी दिखाई सुनाई नहीं पड़ रहा. दिल्ली वालों जरा सोंचो अगर गलती से BJP वाले जीत गये तो दिल्ली को बर्बाद कर देंगे. अमित शाह के गुंडों से दिल्ली को बचाना है.” यह घटना नई दिल्ली के वाल्मिकी सदन की बताई जा रही है.
गुंडागर्दी का जनता देगी जवाब – सिसोदिया
उधर, पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा और दिल्ली पुलिस पर गुंडागर्दा का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ”आप के LED प्रचार वाहन को नई दिल्ली के वाल्मीकि सदन के पास जानबूझकर तोड़ा जा रहा है. हार की बौखलाहट में भाजपाई बौखला गए हैं! दिल्ली पुलिस तमाशबीन बनी हुई है, और चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव से पूरी तरह आंखें मूंद ली हैं. भाजपा वालों दिल्ली वाले तुम्हारी हर गुंडागर्दी का 5 फरवरी को जवाब देंगे.”
य़े भी पढ़ें- Delhi Election 2025: ‘दिल्ली में AAP ने कुछ नहीं किया, बीजेपी…’, देवेंद्र यादव का दावा