News

Maha Kumbh Stampede Saints Akhara rebuttal akhilesh yadav claim mauni amavasya no saints took bath


Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर सवाल खड़े थे. अब कई अखाड़ों के संतों ने अखिलेश यादव के दावों को झूठा बताया है.

अखिल भारतीय निर्मोही अखाड़ा के महंत राजेंद्र दास ने सपा चीफ के दावों पर कहा कि सभी 13 अखाड़ों ने अन्य भक्तों के साथ मौनी अमावस्या पर स्नान में भाग लिया. उन्होंने कहा, “अगर कोई गलत टिप्पणी कर रहा है तो मैं कहना चाहता हूं कि ऐसा नहीं करना चाहिए. यह सनातन का मेला है. हर अखाड़ा और संत बसंत पंचमी स्नान के लिए उत्साहित है.”

‘सभी 13 अखाड़ों ने स्नान में लिया हिस्सा’

सपा चीफ अखिलेश यादव ने दावा किया था कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की स्थिति को देखते हुए 29 जनवरी को अखाड़ों ने मौनी अमावस्या अमृत स्नान में भाग नहीं लिया था. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के इस दावे कहा, “अगर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यह कहा है तो यह पूरी तरह से झूठ है. दोपहर 2 बजे से शाम 7:30 बजे तक सभी 13 अखाड़ों ने स्नान में हिस्सा लिया. हमने बिना ढोल के सादगी के साथ स्नान में हिस्सा लिया. हम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हैं.”

‘हम योगी आदित्यनाथ के समर्थन में खड़े हैं’

अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सपा चीफ के दावे को भ्रामक बताया. उन्होंने कहा, “पवित्र महाकुंभ के दौरान, यह देखना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था कि राजनीतिक दल कैसे इसमें शामिल हो गए. मेरे साथ-साथ सभी 13 अखाड़े यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मजबूती से समर्थन कर रहे हैं. विपक्ष ने कुंभ के बारे में टिप्पणी की और मृतकों (भगदड़) पर राजनीति की, जो एक अक्षम्य पाप है.

उन्होंने कहा, “इस महाकुंभ के दौरान सभी 13 अखाड़ों ने स्नान में हिस्सा लिया. अखिलेश यादव यह दुष्प्रचार कर रहे हैं कि स्नान में साधु-संत शामिल नहीं हुए, जो पूरी तरह से गलत है. मुझे नहीं पता कि उन्हें यह कहां से पता चला, लेकिन यह भ्रामक और झूठ है.” प्रयागराज में मौनी अमावस्या से पहले रात को संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने की वजह से बैरिकेडिंग टूट गई थी, जिसके बाद भगदड़ मच गई थी. प्रशासन के मुताबिक इस भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई है जबकि 90 लोग घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें: Kapil Sibal: कपिल सिब्बल बोले- सुप्रीम कोर्ट में नहीं बची उम्मीद, चुनिंदा जजों को ही दिए जाते हैं संवेदनशील मामले





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *