Maha Kumbh Stampede Saints Akhara rebuttal akhilesh yadav claim mauni amavasya no saints took bath
Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर सवाल खड़े थे. अब कई अखाड़ों के संतों ने अखिलेश यादव के दावों को झूठा बताया है.
अखिल भारतीय निर्मोही अखाड़ा के महंत राजेंद्र दास ने सपा चीफ के दावों पर कहा कि सभी 13 अखाड़ों ने अन्य भक्तों के साथ मौनी अमावस्या पर स्नान में भाग लिया. उन्होंने कहा, “अगर कोई गलत टिप्पणी कर रहा है तो मैं कहना चाहता हूं कि ऐसा नहीं करना चाहिए. यह सनातन का मेला है. हर अखाड़ा और संत बसंत पंचमी स्नान के लिए उत्साहित है.”
‘सभी 13 अखाड़ों ने स्नान में लिया हिस्सा’
सपा चीफ अखिलेश यादव ने दावा किया था कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की स्थिति को देखते हुए 29 जनवरी को अखाड़ों ने मौनी अमावस्या अमृत स्नान में भाग नहीं लिया था. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के इस दावे कहा, “अगर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यह कहा है तो यह पूरी तरह से झूठ है. दोपहर 2 बजे से शाम 7:30 बजे तक सभी 13 अखाड़ों ने स्नान में हिस्सा लिया. हमने बिना ढोल के सादगी के साथ स्नान में हिस्सा लिया. हम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हैं.”
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Here’s what Mahant Rajendra Das, Akhil Bhartiye Nirmohi Akhara, said on Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav’s claim that the Akharas didn’t participate in the Mauni Amavasya Amrit Snan on Jan 29 in wake of the stampede.
“All 13 Akharas participated in… pic.twitter.com/lg5fatPHhy
— Press Trust of India (@PTI_News) February 2, 2025
‘हम योगी आदित्यनाथ के समर्थन में खड़े हैं’
अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सपा चीफ के दावे को भ्रामक बताया. उन्होंने कहा, “पवित्र महाकुंभ के दौरान, यह देखना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था कि राजनीतिक दल कैसे इसमें शामिल हो गए. मेरे साथ-साथ सभी 13 अखाड़े यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मजबूती से समर्थन कर रहे हैं. विपक्ष ने कुंभ के बारे में टिप्पणी की और मृतकों (भगदड़) पर राजनीति की, जो एक अक्षम्य पाप है.
VIDEO | Here’s what Mahant Raju Das of Hanumangarhi, Ayodhya said on Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav’s claim that Akharas didn’t participate in the Mauni Amavasya Amrit Snan on Jan 29 in wake of the stampede:
“During the holy Maha Kumbh, it was deeply unfortunate to see how… pic.twitter.com/s1K2Qt5I6n
— Press Trust of India (@PTI_News) February 2, 2025
उन्होंने कहा, “इस महाकुंभ के दौरान सभी 13 अखाड़ों ने स्नान में हिस्सा लिया. अखिलेश यादव यह दुष्प्रचार कर रहे हैं कि स्नान में साधु-संत शामिल नहीं हुए, जो पूरी तरह से गलत है. मुझे नहीं पता कि उन्हें यह कहां से पता चला, लेकिन यह भ्रामक और झूठ है.” प्रयागराज में मौनी अमावस्या से पहले रात को संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने की वजह से बैरिकेडिंग टूट गई थी, जिसके बाद भगदड़ मच गई थी. प्रशासन के मुताबिक इस भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई है जबकि 90 लोग घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Kapil Sibal: कपिल सिब्बल बोले- सुप्रीम कोर्ट में नहीं बची उम्मीद, चुनिंदा जजों को ही दिए जाते हैं संवेदनशील मामले