Delhi Election 2025 AAP Somnath Bharti Attack BJP on land grabbing case ANN
Delhi Chunav 2025: दिल्ली में चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने है. बीजेपी ने आप विधायक सोमनाथ भारती पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था. अब उन्होंने पलटवार किया है. सोमनाथ भारती ने कहा, “मामला बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी से जुड़ा है. जमीन हड़पने के मामले में मेरा नाम घसीटा जा रहा है.” मिठापुर गांव में जमीन पर अवैध कब्जे का विवाद था. जमीन सीनियर सिटिजन महावीर प्रसाद सिंह की थी.
सोमनाथ भारती के अनुसार, जमीन पर बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जबरन कब्जा करने का प्रयास किया था. आप विधायक ने कहा, “बिना किसी निजी स्वार्थ के दिल्ली हाईकोर्ट में मैंने जमीन का मुकदमा लड़ा. अदालत ने विवादास्पद जमीन पर स्टे ऑर्डर दे दिया. दिल्ली हाईकोर्ट के केस नंबर W.P.(C) 13994/2023 “महावीर प्रसाद बनाम ग्राम सभा मिठापुर” में देखी जा सकती है.” बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक सोमनाथ भारती पर जमीन कब्जा करने आरोप लगाया था.
चुनाव से पहले जमीन कब्जे पर मचा बवाल
सोमनाथ भारती ने संबित पात्रा पर भी गलतबयानी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जमीन वास्तव में बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के अवैध कब्जे से जुड़ी है. आप विधायक के मुताबिक बीजेपी पूरी तरह झूठ बोल रही है. जनता को गुमराह करने का प्रयास है. उन्होंने कहा, “नाइंसाफी के खिलाफ लड़ रहे बुजुर्ग महावीर प्रसाद की मैंने मदद की. बीजेपी सांसद को बचाने के लिए मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा रही है.”
आप विधायक ने BJP पर किया पलटवार
विधायक ने बीजेपी से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के दोगलेपन को देख रही है. बीजेपी का झूठा प्रचार चुनावी राजनीतिक हिस्सा है. सोमनाथ भारती ने कहा, “चुनाव में विरोधियों को फंसाने के लिए बीजेपी फर्जी आरोप लगाती है. इससे पहले भी बीजेपी नेताओं पर फर्जी मामलों को तूल देने का आरोप लग चुका है. जनता से अपील है कि झूठे प्रचार से बचें और सच्चाई को समझें. सच्चाई की लड़ाई में मैं पीछे नहीं रहने वाला हूं.”
ये भी पढ़ें-
बॉलीवुड के इस गाने पर डांस करना दूल्हे को पड़ा भारी, दुल्हन के पिता ने तोड़ दी शादी, लौटी बारात