News

Union Budget 2025 India Shashi Tharoor says What Happens If You Do not Have Job


Budget 2025: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को पेश हुए यूनियन बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बजट में 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री करने को एक अच्छा फैसला बताया है लेकिन साथ ही यह सवाल भी पूछा है कि जिन लोगों के पास नौकरी नहीं उन लोगों के लिए बजट में क्या है?

शशि थरूर ने कहा, ‘मिडिल क्लास के लिए जो टैक्स कट हुआ है, वह अच्छी बात हो सकती है. अगर आपके पास नौकरी है, सैलरी आती है तो आप अब से कम टैक्स भरोगे. लेकिन महत्वपूर्ण सवाल यह कि अगर हमारे पास नौकरी नहीं है, सैलरी नहीं है, तब क्या?’

थरूर कहते हैं, ‘मैं मानता हूं कि अगर आपके पास नौकरी है और आपकी सैलरी 12 लाख तक है तो आपका खुश होना तो बनता है. लेकिन बेरोजगारों के लिए बजट में क्या था? हमने वित्त मंत्री के मुंह से एक बार भी बेरोजगारी और महंगाई दर जैसे शब्द नहीं सुने.’

उन्होंने बीजेपी पर आने वाले चुनाव को देखते हुए बजट तैयार करने का भी आरोप लगाया. थरूर ने कहा कि अगर आप बिहार में रह रहे हो और आप एक सहयोगी पार्टी से हो तो निश्चित तौर पर इससे आपको ऐसी सुविधा मिलेगी जिससे चुनाव में फायदा पहुंचे.

12 तक की इनकम टैक्स फ्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार बजट में मिडिल क्लास लोगों को एक बड़ा गिफ्ट दिया. उन्होंने 12 लाख तक की सालाना आय को टैक्स फ्री कर दिया. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सीमा 12.75 लाख है. यहां 75 हजार का स्टैंडर्ड डिडक्शन है. न्यू टैक्स रिजीम के तहत यह राहत दी गई है. ओल्ड टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. न्यू टैक्स रिजीम के तहत भी अगर आपकी सालाना आय 12.80 लाख से एक रुपए भी बढ़ती है तो आपको स्लैब के अनुसार टैक्स चुकाना होगा. यानी 4 से 8 लाख के बीच 5%, 8 से 12 लाख के बीच 10% टैक्स आपको भरना ही पड़ेगा.

यह भी पढ़ें…

Classroom Wedding: क्या साइकोड्रामा थी क्लासरूम वाली शादी? हल्दी, संगीत सेरेमनी भी हुई; जानें प्रोफेसर-स्टूडेंट की वायरल वेडिंग की हकीकत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *