Fashion

Moradabad Mother Sold her Minor Child due Fed up with poverty UP Police Arrest Accused ann


Moradabad News Today: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक गरीब विधवा महिला ने गरीबी से तंग आ कर अपने ही डेढ़ साल के बच्चे को पचास हजार रुपये में बेच दिया, हालांकि दलालों ने पूरे रुपये नहीं दिए और बच्चे को आगे 70 हजार में बेच दिया.

इसके बाद परेशान महिला ने पुलिस में अपने बच्चे के अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला की महिला ने खुद ही अपने बच्चे को दो दलालों के माध्यम से एक व्यक्ति को बेच दिया है. पुलिस ने बच्चे को बरामद करते हुए दोनों दलालों, खरीदार और महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र का है. मुरादाबाद जनपद के कांठ थाना इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं. एक कलयुगी मां ने अपने ही डेढ़ साल के बच्चे को बेचकर उसके अपहरण की झूठी कहानी रच दी. 

मुरादाबाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले धामपुर बिजनौर की रहने वाली एक विधवा महिला ने अपने बच्चे के अपहरण की झूठी कहानी बताते हुए एक रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. कांठ पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है, जिसमें अनिल, सोनू उर्फ रॉबिंसन गिल, ब्रजेश और बच्चे की मां सना परवीन शामिल है. 

दलालों ने गरीबी का उठाया फायदा
पुलिस के मुताबिक, दरअसल, आरोपी मां को पैसों की जरूरत थी और कहीं काम भी नहीं मिल रहा था. इसी दौरान महिला की मुलाकात सोनू और अनिल से हुई. आरोपी महिला ने दोनों से कहा कि कोई काम हो तो दिला देना मैं कर लूंगी, मुझे खर्चे के लिए पैसो की जरूरत है, लेकिन कहीं काम नहीं मिल रहा है.

इसी बीच सोनू और अनिल के संपर्क में ब्रजेश नाम का एक व्यक्ति आया, जिसकी 5 बेटियां थीं कोई बेटा नहीं था. उसने कहा कि मुझे बेटा चाहिए. इसके बाद सोनू और अनिल ने संबंधित महिला से संपर्क किया और कहा कि वह अपने एक बेटे को बेच दे तो 50 हजार रुपये मिल जाएंगे.

पैसे ना मिलने पर रची झूठी कहानी
इस पर वह महिला राजी हो गयी और उसने अपने डेढ़ साल के बेटे को सोनू और अनिल को दे दिया. बृजेश से सोनू और अनिल ने 70 हजार रुपये ले लिए, लेकिन बच्चे की मां यानी आरोपी महिला को पूरे पचास हजार रुपये नहीं दिए. इसके बाद महिला ने थाने पहुंच कर अपने बेटे की अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए जब पुलिस ने जांच शुरू को दंग रह गई. पुलिस ने बृजेश के यहां से महिला के बेटे को बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने बच्चा बेचने वाली मां और उसे खरीदने वाले बृजेश और दलाल अनिल और सोनू सहित चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बोले- धीरेंद्र शास्त्री अगर दिख जाएं तो लोग उन्हें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *