delhi Police anti auto theft squad arrested Thak Thak gang members in snatching case ANN
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने स्नैचिंग मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने 1 करोड़ की ज्वेलरी लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान 40 वर्षीय वेंतेश और 19 वर्षीय पियूष के तौर पर हुई है. पुलिस ने लुटेरों के पास से 20 लाख की ज्वेलरी, दो चोरी का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है. दोनों ठक-ठक गैंग के सदस्य बताए गए हैं. डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि मामला 21 जनवरी का है.
69 वर्षीय ज्वेलरी व्यापारी ड्राइवर के साथ कार में घर लौट रहे थे. रात 9 बजे व्यापारी की कार भरत नगर के ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी. एक बदमाश ने कार की पीछे की खिड़की का शीशा तोड़कर बैग छीन लिया. बैग में करीब 1.10 करोड़ रुपये की ज्वेलरी थी. आरोपी वारदात को अंजाम देकर स्कूटी से फरार हो गए. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. साउथ डिस्ट्रिक्ट की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड को जांच का जिम्मा दिया गया. एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड टीम में इंस्पेक्टर उमेश यादव, एएसआई देशराज, हेड कांस्टेबल अरविंद, हेड कांस्टेबल जोगिंदर और कांस्टेबल कानाराम शामिल किए गए.
टीम ने एसीपी ऑपरेशंस अभिनेंद्र जैन की निगरानी में काम शुरू किया. सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी से संदिग्धों के हुलिए की पहचान की गई. मुखबिर और टेक्निकल सर्विलांस से पुलिस की टीम संदिग्धों की लोकेशन ट्रेस करने में सफल रही. डीसीपी साउथ के मुताबिक 31 जनवरी को सूचना मिली कि ठक-ठक गैंग के दो सदस्य चिराग दिल्ली रेड लाइट के पास चोरी की ज्वेलरी बेचने आने वाले हैं. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर दो संदिग्ध आते दिखे. पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया. पूछताछ में उन्होंने भरत नगर स्नैचिंग कांड में संलिप्तता कबूल कर ली. डीसीपी साउथ ने ठक-ठक गैंग के स्नैचिंग का तरीका बताया.
लूट की वारदात को अंजाम देने का तरीका
- ठक-ठक गैंग व्यापारियों, ज्वेलर्स और लग्जरी गाड़ियों में सफर करने वालों को निशाना बनाते थे.
- यात्री का ध्यान भटकाने के लिए गाड़ी के पीछे का टायर पंक्चर कर दिया जाता था.
- गाड़ी के बोनट पर तेल या अन्य पदार्थ डालकर ड्राइवर को बाहर निकलने पर मजबूर कर देते थे.
- कार की खिड़कियां तोड़कर बैग और कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते थे.
- रेड लाइट पर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाकर पल भर में सामान को पार कर देते थे.
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
1. वेंतेश , निवासी इंदरपुरी–पहले भी दो आपराधिक मामलों में रही संलिप्तता
2. पियूष, निवासी इंदरपुरी–पहली बार पकड़ा गया, ठक-ठक गैंग का सदस्य
अंकित चौहान ने बताया कि ठक-ठक गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है. जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाली जगहों और ट्रैफिक सिग्नल पर सतर्क रहें. संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें.
ये भी पढ़ें-
‘BJP बनाएगी दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी’, MCD के नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह का दावा