Delhi Election 2025 Police seized huge quantity of liquor in South district amid model code of conduct ANN
Delhi Chunav 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है. दक्षिण जिले की पुलिस आचार संहिता का पालन कराने के लिए मुस्तैद है. कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्रवाई का सिलसिला जारी है. अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है. चुनाव से पहले दक्षिण जिले में 2107 क्वार्टर अवैध शराब शराब जब्त की गई है. डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि संगठित और सड़क अपराध दोनों से निपटने के लिए कदम उठाए गए हैं. सुरक्षित एवं पारदर्शी चुनावी माहौल प्रदान करने के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है.
संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित एक्शन लिया जा रहा है. डीसीपी ने बताया कि चुनाव में धनबल और शराब के दुरुपयोग की आशंका बनी रहती है. असामाजिक तत्व शराब और धन बांटकर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए चुनावी शुचिता बनाए रखने के लिए अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है.
आबकारी और आर्म्स एक्ट में कार्रवाई का सिलसिला
आबकारी और आर्म्स एक्ट में तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के मामलों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है. अब तक 172 लोगों पर शिकंजा कसा गया है और 3 लोगों के खिलाफ प्रीवेंटिव एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है.
आचार संहिता के बीच एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस
- पुलिस स्टेशन मैदानगढ़ी: 01 मामला दर्ज कर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 01 बटनदार चाकू बरामद हुआ है.
- पुलिस स्टेशन मेहरौली: 01 मामला दर्ज कर 03 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. तस्करों के पास से 40 कार्टन में 1920 क्वार्टर अवैध शराब जब्त.
- पुलिस स्टेशन संगम विहार: 01 मामला दर्ज कर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर के पास से 187 क्वार्टर शराब बरामद की गई.
- पुलिस स्टेशन साइबर साउथ: 01 मामला दर्ज कर 01 शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 1 मोबाइल बरामद किया गया है.
- पुलिस स्टेशन भारत नगर: 2 लोगों के पास से 2 सोने और हीरे की चूड़ियां, 2 सोने और हीरे की बालियां, 2 चोरी के मोबाइल फोन जब्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
Delhi Election 2025: AAP को झटका देने वाले 8 विधायक BJP में हुए शामिल, देखें पूरी लिस्ट