Reliance serves millions at Maha Kumbh to facilitate pilgrims progress
Prayagraj Maha Kumbh 2025: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रयागराज महाकुंभ 2025 में रोजाना लाखों तीर्थयात्रियों की सेवा में जुटी है. रिलायंस तीर्थयात्रियों को पौष्टिक भोजन, जरूरत की स्वास्थ्य सेवा, सुरक्षित परिवहन और कनेक्टिविटी जैसी कई सेवाएं दे रहा है. ‘तीर्थ यात्री सेवा’ के जरिए, रिलायंस यात्रा को सुरक्षित, आरामदायक और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बनाने की कोशिश कर रहा है.
तीर्थयात्रियों को ध्यान में रखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने यात्रा को आसान बनाने के साथ-साथ उनकी भलाई के लिए एक पहल ‘तीर्थ यात्री सेवा’ शुरू की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी ने कहा, “ऐसा कहा जाता है कि जब हम तीर्थयात्रियों की सेवा करते हैं तो हमें भी आशीर्वाद मिलता है. आध्यात्मिक यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों के लिए हमारी सेवाएं, सहस्राब्दी में एक बार होने वाली घटना है, जिसका उद्देश्य उनमें से सबसे कमजोर लोगों की जरूरतों को पूरा करना है.”
उन्होंने आगे कहा, “हम अपने ‘वी केयर’ की फिलॉसफी में विश्वास करते हैं. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में यह हमारा अवसर है कि हम सेवा करें, लाखों तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य, कल्याण और सुरक्षा को सुनिश्चित करें और उनकी यात्रा को सुरक्षित, सुगम और आसान बनाएं.”
8 तरह कंपनी कर रही तीर्थयात्रियों की सेवा
अन्न सेवा- पोषण के महत्व को समझते हुए, रिलायंस अपने अन्न सेवा कार्यक्रम के जरिए हर दिन हजारों तीर्थयात्रियों को गर्म और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा रहा है. रिलायंस के स्वयंसेवक विभिन्न अखाड़ों में निःशुल्क भोजन और पानी परोस रहे हैं. ‘वी केयर’ की भावना को कायम रखते हुए, वे हर संभव तरीके से तीर्थयात्रियों की सक्रिय रूप से सहायता भी कर रहे हैं.
स्वास्थ्य सेवा- तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना सर्वोपरि है. रिलायंस फाउंडेशन चौबीसों घंटे चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहा है, जिसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए वार्ड, ओपीडी और दंत चिकित्सा सेवाएं जैसी सुविधाएं शामिल हैं. महिला तीर्थयात्रियों की अनूठी जरूरतों को समझते हुए, रिलायंस मुफ्त सैनिटरी नैपकिन भी बांट रहा है.
यात्रा आसान बनाने की सेवा- बुजुर्गों और सीमित गतिशीलता वाले लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों को समझते हुए, रिलायंस कुंभ मेला मैदान के भीतर सुविधाजनक परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक वाहन और गोल्फ कार्ट उपलब्ध करा रहा है. इसके अलावा, प्रयागराज से संगम तक समर्पित परिवहन की व्यवस्था की जा रही है, जिससे सभी तीर्थयात्रियों के लिए आसान पहुंच सुनिश्चित हो सके.
पवित्र जल में सुरक्षा- पवित्र जल में जाने वाले तीर्थयात्रियों के साथ साथ नाविकों और जल पुलिस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रिलायंस, जिला प्रशासन के सहयोग से पवित्र नदियों पर चलने वाली नावों के लिए जीवन रक्षक जैकेट और सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ कर रहा है.
आरामदायक रेस्ट जोन- रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने तीर्थयात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान आरामदायक और सुकून देने वाली जगह देने के लिए कैम्पा आश्रम – निर्दिष्ट विश्राम क्षेत्र स्थापित किए हैं.
क्लियर नेविगेशन- पूरे कुंभ मेला परिसर में तीर्थयात्रियों को स्थल के विशाल विस्तार में नेविगेट करने में सहायता करने के लिए स्पष्ट और आसानी से पढ़े जाने वाले दिशा-निर्देश बोर्ड लगाए गए हैं.
बेहतर कनेक्टिविटी- जियो ने प्रयागराज में नए 4G और 5G BTS लगाकर, मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करके और महत्वपूर्ण स्थानों पर ट्रांसपोर्टेबल टावर और छोटे सेल सॉल्यूशन लगाकर कनेक्टिविटी को काफी हद तक बढ़ाया है. सभी के लिए निर्बाध संचार सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख क्षेत्रों में नए ऑप्टिकल फाइबर बिछाए गए हैं.
अभिभावकों का समर्थन- पुलिस की अमूल्य सेवा को देखते हुए, रिलायंस पुलिस बूथों पर पानी उपलब्ध करा रहा है और सभी आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बैरिकेड्स और वॉच टावरों के साथ उनके प्रयासों का समर्थन कर रहा है. रिलायंस अपनी सेवाओं के प्रभाव को अधिकतम करने और तीर्थयात्रियों के व्यापक वर्ग तक पहुंचने के लिए शारदा पीठ मठ ट्रस्ट द्वारका, श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय फाउंडेशन, निरंजनी अखाड़ा, प्रभु प्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट और परमार्थ निकेतन आश्रम सहित प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठनों के साथ सहयोग कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 77 देशों के 118 खास अतिथि, बोले- ‘हम हिंदू संस्कृति को समझने के लिए आए’