Bijapur 8 naxals killed in encounter between security forces Chhattisgarh News
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल और नक्सली एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार सुबह से ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुबह करीब 8:30 बजे से दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. सूत्रों की मानें तो इस फायरिंग में अभी तक कुल 12 नक्सलियों के जान जाने की खबर है.
ऐसी जानकारी सामने आई है कि नक्सलियों के इलाके में मौजूद होने की सूचना पर डीआरडी, एसटीएफ, कोबरा 2022 और सीआरपीएफ 222 बटालियन की टीम गंगालूर और कोरचोली के जंगल के लिए रवाना हुई थी. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने माओवादियों के बड़े कैडर को जंगल में घेर रखा है. मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी. ने की है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने की फायरिंग
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों के जवान शनिवार सुबह जब गंगालूर के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकले तो माओवादियों ने जवानों को देख उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी माओवादियों की फायरिंग का मुंह तोड़ जवाब दिया. बस्तर आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा और माओवादियों को कितना नुकसान हुआ यह सर्च ऑपरेशन के बाद ही साफ हो सकेगा.
10 दिन पहले मुठभेड़ में हुए थे 16 नक्सली ढेर
इससे पहले 20-21 जनवरी को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में माओवादियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया गया था यह मुड़बीद करीब 80 घंटे चली थी जिसमें 16 नक्सली मारे गए थे, मरने वालों में इनामी नक्सली थे उनमें से 12 नक्सलियों पर कुल 3 करोड़ 16 लाख का इनाम घोषित था. मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी का मेम्बर और 1 करोड़ का इनामी नक्सली चलपति भी शामिल था.
छत्तीसगढ़ में अब तक लगभग 950 नक्सलियों का सरेंडर
एक तरफ जहां मुठभेड़ में नक्सलियों का सफाया किया जा रहा है तो दूसरी तऱफ प्रभावित इलाकों में कई नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है. इनमें से कुछ पर कई लाख का इनाम घोषित थे. अकेले बस्तर संभाग में ही दो दिनों के भीतर 43 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नारायणपुर जिले में 27 और सुकमा जिले में 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
(विनीत पाठक की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें – गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, आशिक ने चित्रकूट वॉटरफॉल से लगा दी छलांग, मछवारे ने बचाई जान