News

Former chief election commissioner Navin Chawla passes away tenure reforms


Navin Chawla Passes Away: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नवीन चावला का शनिवार को निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. वह भारत के 16वें मुख्य चुनाव आयुक्त थे. चुनाव आयोग ने एक पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी है.

नवीन चावला 2005 से 2009 के बीच चुनाव आयुक्त रहे थे और उसके बाद अप्रैल 2009 से जुलाई 2010 तक मुख्य चुनाव आयुक्त रहे. मुख्य चुनाव आयुक्त रहते हुए उनके नेतृत्व में साल 2009 का लोकसभा चुनाव और सात राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए.

ट्रांसजेंडर्स के लिए ‘अन्य’ का विकल्प लाए
अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने चुनावों में कई सुधारों को शामिल किया. इसमें ट्रांसजेंडर वोटर्स के लिए ‘अन्य’ का विकल्प देना उनके कुछ मुख्य सुधारों में से एक था. इससे पहले ट्रांसजेंडर्स वोटर्स के लिए अलग कैटगरी नहीं होती थी. उन्हें पुरुष या महिला का विकल्प चुनकर ही अपना मत देना होता था. नवीन चावला मदर टैरेसा से भी बहुत प्रेरित थे. उन्होंने मदर टैरेसा की जिंदगी और कार्यों पर एक आधिकारिक जीवनी भी लिखी थी.

ब्रेन सर्जरी के लिए एडमिट थे
पूर्व CEC एसवाई कुरैशी ने भी नवीन चावला के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘भारत के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त नवीन चावला के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’

‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत करते हुए कुरैशी ने बताया कि वह चावला से करीब 10 दिन पहले मिले थे, उस समय चावला ने उन्हें बताया था कि उन्हें ब्रेन सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब वह आखिरी बार उनसे मिले थे, तब वह काफी खुश थे.

यह भी पढ़ें…

Budget 2025: बजट से पहले छा गई निर्मला सीतारमण की मधुबनी साड़ी, जानें किसने बनाई





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *