Delhi Assembly Election 2025 Sanjay Singh claims AAP win more than 60 seats Arvind Kejriwal
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने आखिरी दौर में चरम पर है. आप, कांग्रेस और बीजेपी वाले चुनावी जीत को अपने-अपने दावे कर रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली इस बार आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी.
आप सांसद संजय सिंह के मुताबिक, “दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में AAP 60 से अधिक सीटें जीतेगी. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पूर्ण बहुमत वाली सरकार चौथी बार बनेगी.”
#WATCH | Delhi | #DelhiAssemblyElection2025 | AAP MP Sanjay Singh says, “…AAP will be winning more than sixty seats and the Arvind Kejriwal led government will be formed in Delhi with an absolute majority” (31.01) pic.twitter.com/HRc6eBZvrr
— ANI (@ANI) January 31, 2025
दो दिन पहले भी दिल्ली के अंबेडकर नगर में आप प्रत्याशी अजय दत्त और देवली विधानसभा में प्रेम कुमार चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि दिल्ली की जनता फिर से अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति पर मुहर लगाएगी.
‘हम झुकने वाले नहीं’
आप सांसद के अनुसार आम आदमी पार्टी बीजेपी की गुंडागर्दी और पीएम मोदी की तानाशाही के खिलाफ संसद से लेकर सड़क तक सियासी जंग लड़ती है. बीजेपी वालों ने 23 महीने तक आप नेता सत्येंद्र जैन को जेल में रखा. मनीष सिसोदिया को 17 महीने, 6-6 महीने मुझे और अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखा.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता मुझे कहते थे, “केंद्र सरकार के सामने झुक जाओ. बीजेपी में शामिल हो जाओ. तुम्हें सारी सुख-सुविधा मिलेंगी. इसके जवाब में हमने कहा कि 6 महीने क्या, अगर पूरी जिंदगी भी जेल में रखोगे तब भी हम झुकने वाले नहीं हैं.”
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता आरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के साथ है. आप की 8 फरवरी को सीएम बनने के बाद दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी माताओं-बहनों के खाते में हर महीने 2100 रुपये की महिला सम्मान राशि आएगी. जिसने फार्म नहीं भरा है, वो 5 फरवरी को फिर से भर देना. 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत सरकारी हो या निजी सभी ओल्ड एज पर्सन का इलाज पूरी तरह से फ्री होगा.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया ‘बचत पत्र’ कैंपेन, गिनाए AAP से हर परिवार को होने वाले फायदे