maha kumbh stampede dhirendra shastri appeals pilgrims to avoid coming prayagraj
Maha Kumbh 2025: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद लोगों से अपील की है कि वे जो जहां हैं वे वहीं से स्नान कर लें ताकि कोई अनहोनी ना हो. उन्होंने साथ ही कहा कि जो लोग मौत पर राजनीति कर रहे हैं उनको भगवान सद्बुद्धि दें.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ”बहुत दुखद और ह्रदयविदारक घटना हुई है. जो जहां हैं वहीं से स्नान कर लें ताकि कोई अनहोनी न हो और लोगों को सनातन का मजाक बनाने का मौका न मिले. सनातन का मजाक होगा तो भारत का मजाक होगा और हम विश्व गुरू नहीं बन सकते हैं. जो लोग भी मौत पर राजनीति कर रहे हैं हनुमान जी महाराज उनको सद्बुद्धि दें. शव और शिव टिप्पणी का विषय नहीं होता है.”
एक दिन पहले भी की थी यह अपील
धीरेंद्र शास्त्री ने मौनी अमावस्या पर प्रयागराज आने वालों से वीडियो जारी कर अपील की थी कि वे जहां हैं वहीं रहें और अपने घर के आसपास के सरोवर में स्नान कर लें. बागेश्वर धाम के महंत ने कहा था, ”भीड़ बहुत बढ़ गई है कि जो जहां है सुरक्षित रहें. ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना होवे, भगदड़ जैसी स्थिति बन रही है. जो जहां है वहीं रहें ताकि सुरक्षित और संरक्षित रहें. आसपास के सरोवर में और घर में स्नान कर लें. यह भी सतकर्म का काम है. पर्व के समय में प्रयागराज ना आए. सामान्य दिनों में आएं.”
अब तक 27 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान
मंगलवार रात को महाकुंभ में भगदड़ मचने के कारण 30 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 60 लोग घायल हो गए थे. घायलों में तीन मध्य प्रदेश के भी निवासी हैं जिनमें से दो छतरपुर के रहने वाले थे. ये एक ग्रुप में प्रयागराज पहुंचे थे. सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. बता दें कि महाकुंभ में आज यानी 30 जनवरी को 1.77 करोड़ लोगों ने स्नान किया है. आज 1.67 करोड़ लोग प्रयागराज पहुंचे. अब तक 27 करोड़ से अधिक लोग पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ भगदड़ में हादसे के दौरान शिकार हुए MP के लोगों को मदद का ऐलान, हेल्पलाइन नंबर जारी