News

Gurugram Nuh Violence Union Minister Krishan Pal Gurjar Said Violence Did Under Conspiracy


Nuh Violence: नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस हिंसा में अब तक दो होम गार्ड सहित 6 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच केंद्रीय राज्य ऊर्जा मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (Krishan Pal Gurjar) ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की.

बीजेपी नेता कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे हरियाणा में भाईचारा खत्म करने की कोशिश की गई है. उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, “हर साल सावन में नूह में यात्रा निकाली जाती है. इसके लिए पहले से ही अनुमति ली जाती है और रूट भी पहले से तय होता है. इस साल भी सब पहले से ही तय था. इस हिंसा का दूर-दूर तक कोई अंदेशा नहीं था. हिंसा साजिश के तहत हुई है.”

कृष्णपाल गुर्जर का विपक्ष पर हमला

नूंह में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. विपक्ष का आरोप है कि जहां-जहां बीजेपी सरकार है, वहां-वहां दंगा होता है. इसके जवाब में गुर्जर ने कहा कि विपक्ष सिर्फ वोट ढूंढता है, उसे भाईचारे की चिंता नहीं है. बीजेपी सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ आगे चल रही है. पार्टी के लिए सब अपने हैं, सब भारतवासी हैं.  

गुर्जर ने कहा, ” यह समय राजनीति का नहीं है. शांति कायम करने का है, लेकिन विपक्ष सिर्फ वोट ढूंढता है.”  उन्होंने बताया कि जो जो इस हिंसा में दोषी पाए जाएंगे उन सब पर कारवाई की जाएगी, कोई भी ढिलाई नहीं की जाएगी.

6 लोगों की हो चुकी है मौत 

नूंह हिंसा में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. नूंह में कर्फ्यू जारी है, हालांकि दो घंटे की राहत दी गई थी. इलाके के आसपास के शहरों में धारा 144 लगाई गई है. हरियाणा के पलवल, सोहना, मानेसर और पटौदी में इंटरनेट बंद है. विश्व हिंदू परिषद ने हिंसा के विरोध में मंगलवार 2 अगस्त देशव्यापी प्रदर्शन भी बुलाया है. हिंसा को देखते हुए कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ें- Nuh Violence: सीएम खट्टर बोले, ‘जिन्होंने भी नुकसान पहुंचाया, करेंगे वसूली’, मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर पल्ला झाड़ा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *