Sports

महाकुंभ LIVE: 13 जनवरी से अब तक कुल 17.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी



महाकुंभ रेलवे बोर्ड अध्‍यक्ष बनाए गए सतीश कुमार ने कहा, ‘भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के लिए अधिक से अधिक ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की है. हमने प्रयागराज में 5000 करोड़ रुपये से इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा काम किया है. इससे हमें अधिक से अधिक ट्रेनें चलाने में मदद मिली है. हमने मौनी अमावस्या के लिए 132 ट्रेनों की योजना बनाई थी, लेकिन हम पहले ही 13 और 14 तारीख को ये ट्रेनें चला चुके हैं. हम प्रयागराज क्षेत्र में भीड़ कम करने के लिए बैठे थे और हमने स्टॉप बदल दिया है, जैसे कुछ ट्रेनें अन्य स्टेशनों पर समाप्त होने लगी हैं. हम कल कम से कम 190 विशेष ट्रेनें चला रहे हैं. कुल मिलाकर हम इस कुंभ में 3000 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहे हैं. हमने अतिरिक्त रेक की व्यवस्था की है. यात्रियों का मार्गदर्शन करने के लिए हमारे पास आरपीएफ कर्मचारी हैं. हमारे पास रंग कोडित टिकट हैं. हमने स्टेशनों पर अतिरिक्त होल्डिंग क्षेत्र बनाए हैं, जो कुंभ की भीड़ की देखभाल कर रहे हैं. भारतीय रेलवे अभी तक के इतिहास में 29 जनवरी को सबसे ज्यादा ट्रेन एक दिन में चलाएगी. 29 जनवरी को 360 ट्रेनें चलाने की योजना रेलवे की है. यह भारतीय रेलवे की इतिहास में सर्वकालिक उच्च संख्या होगी.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *