Sports

Google Engineer Shared Throwback Picture From His Colleges Days See Viral Images He Taught Are Working At Amazon


जब इंजीनियर को याद आए कॉलेज के वो पुराने दिन, क्लासरूम की तस्वीर शेयर कर लिखी दिल की बात

वायरल क्लासरूम की तस्वीर.

Google Engineer Shared Throwback Picture: बीता समय याद करके अक्सर लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है, फिर चाहे वो यादें दोस्ती या फिर किसी अपने से जुड़ी हो, आते-जाते एक अलग सा सुकून दे जाती हैं. आप में से कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें अपने बचपन और स्कूल की खट्टी मीठी यादें आज भी याद आती होंगी. सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अपनी इन यादों के पिटारे को खोलकर उसमें से कुछ पलों को शेयर कर एक बार फिर जीने को कोशिश करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही पोस्ट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे Google के लिए काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने शेयर किया है.

यह भी पढ़ें

यहां देखें पोस्ट

एक Google इंजीनियर ‘जिन्होंने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अपने जूनियर्स को कोडिंग सिखाई थी’ ने बीते सोमवार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि, ‘मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि, फर्स्ट बेंचर अमेजॉन में काम करेंगे. जब मैं सेकंड ईयर में था, तब मैंने इस कक्षा की तस्वीर ली थी. जब कोडिंग क्लॉस के दौरान लाइट चली गई. उस वक्त सभी ने अपने फोन की फ्लैश लाइट जलाई थी. कुछ पल आपके दिल में हमेशा के लिए रह जाते हैं, ये उनमें से एक था.’

2017 की तस्वीर में मौजूदा वक्त में गूगल के लिए बतौर इंजीनियर काम करने वाले लड़के द्वारा साझा किए गए इस पोस्ट को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इसी साल 30 जुलाई को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 34 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. पोस्ट खूब पसंद किया जा रहा है. पोस्ट देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘वाह, आपने कितने जतन से संजोए रखी हैं यादें.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या बात है, पढ़ाई के लिए डेडिकेशन हो तो ऐसा.’

 

ये भी देखें- रेखा से पैपराजी ने सोलो पोज देने के लिए कहा, तो मिला ये जवाब

Featured Video Of The Day

मणिपुर हैवानियत : पिछले 9 दिनों से संसद में हंगामा जारी, चर्चा के नियम पर गतिरोध बरकरार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *