News

Mallikarjun Kharge shares Republic Day message highlights importance of constitution and democratic values | Republic Day 2025: मल्लिकार्जुन खरगे ने गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाओं के साथ दे डाली नसीहत, बोले


Constitution Of India: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर उन्होंने भारतीय संविधान को अपनाए जाने के 75 साल पूरे होने की भी सराहना की. खरगे ने अपने संदेश में कहा कि संविधान ने हमारे देश को लोकतंत्र, समानता, और न्याय की मजबूत नींव प्रदान की है. उन्होंने सभी देशवासियों से संविधान के मूल्यों की रक्षा करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, बाबा साहेब अंबेडकर और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने भारत को एक मजबूत और समृद्ध गणराज्य बनाने में अहम भूमिका निभाई.

खरगे ने अपने संदेश में भारतीय संविधान को ‘भारत के गणराज्य की आत्मा’ बताते हुए कहा कि आज हम उस महान दस्तावेज को अपनाए हुए 75 वर्षों का जश्न मना रहे हैं जो हमारी विविधता में एकता की भावना को मजबूत करता है. उन्होंने उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जिन्होंने संविधान को बनाने में अपना योगदान दिया. साथ ही उन्होंने संविधान सभा के प्रत्येक सदस्य की दूरदर्शिता और बुद्धिमता को भी सराहा जिन्होंने हमारे लोकतंत्र की नींव रखी. उन्होंने संविधान के उद्देश्यों और आदर्शों को बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया.

संविधान और स्वायत्त संस्थाओं पर हमले का आरोप

खरगे ने इस अवसर पर वर्तमान सरकार की ओर से संविधान और स्वायत्त संस्थाओं पर किए जा रहे हमलों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संस्थाओं की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप किया है और राजनीतिक दबाव बढ़ाया है जिससे लोकतंत्र की बुनियाद कमजोर हो रही है. उन्होंने विशेष रूप से संघीय ढांचे के उल्लंघन और राज्यों के अधिकारों में कटौती के बारे में भी चिंता व्यक्त की. उनका मानना है कि सत्तारूढ़ दल ने राज्य सरकारों के अधिकारों को कम कर दिया है और उनका शासन केंद्रीकरण की ओर बढ़ रहा है जिससे देश का संघीय ढांचा कमजोर हो रहा है.

उन्होंने ये भी कहा कि पिछले कुछ सालों में धार्मिक कट्टरवाद और नफरत फैलाने की कोशिशें तेज हुई हैं जिसकी वजह से समाज में असहमति और विभाजन बढ़े हैं. उन्होंने अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने और धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा के खिलाफ चलाए जा रहे दुष्प्रचार पर भी चिंता व्यक्त की. साथ ही उन्होंने एससी, एसटी, ओबीसी, गरीबों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार और हिंसा को लेकर गहरी चिंता जताई. उनका कहना था कि इन वर्गों के खिलाफ भेदभाव और हिंसा अब सामान्य बात बन गई है जो भारतीय समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने बढ़ती आर्थिक असमानता पर जताई चिंता

कांग्रेस अध्यक्ष ने देश में बढ़ती आर्थिक असमानता का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि देश के संसाधनों को कुछ अरबपतियों को सौंप दिया गया है जिससे गरीब और मध्यम वर्ग की स्थिति और भी कठिन हो गई है. इस आर्थिक असमानता ने समाज में भारी विभाजन पैदा किया है. खरगे ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां रोजगार सृजन में विफल रही हैं और युवा वर्ग के लिए अवसर सृजित नहीं हो रहे हैं. उनका कहना है कि युवाओं को सही दिशा देने के बजाय उन्हें कट्टरपंथी एजेंडों के तहत बहलाने का प्रयास किया जा रहा है.

खरगे ने अपने संदेश में ये भी स्पष्ट किया कि आज के समय में संविधान के सिद्धांतों की रक्षा करना सबसे बड़ा कर्तव्य बन चुका है. उन्होंने न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के विचारों को जीवित रखने का संकल्प लिया और सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे संविधान के आदर्शों को बनाए रखें. उनका मानना है कि ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं को बनाए रखें और संविधान के उद्देश्य को पूरा करें.

देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

खरगे ने अंत में कहा कि संविधान की रक्षा करना और इसके आदर्शों को कायम रखना यही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. इस दिशा में हमें हर संभव प्रयास करने होंगे ताकि हमारे देश का लोकतंत्र और समाज मजबूत हो. उन्होंने गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर सभी से संविधान के प्रति अपने सम्मान और श्रद्धा को बढ़ाने की अपील की.

अंत में मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और देश के लोकतांत्रिक मूल्य, संविधान, और राष्ट्रध्वज की शान बढ़ाने का आह्वान किया. अंत में उन्होंने “जय बापू, जय भीम, जय संविधान, जय हिंद” का नारा लगाया.

ये भी पढ़ें: IITian Someshwar Puri Baba: ‘संन्यास भी एक तरह का एडवेंचर’, अब ये क्या कर रहे IITian बाबा, क्यों 55 साल में छोड़ी बैंक की नौकरी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *