Fashion

Bihar education department ACS S Siddharth released list of 40 teachers who rewarded for good teaching skills ann


Bihar Teachers Rewarded: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर कई तरह के नियमों में बदलाव किया है तो अच्छे काम करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाता है. विभाग के अपर मुख्य सचिव प सिद्धार्थ हर महीने बिहार के सभी स्कूलों में चयन करके 40 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हैं. उसी कड़ी में बिहार के 40 शिक्षकों को एस सिद्धार्थ ने अपने कलम से प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया है, जो स्कूल के छात्र छात्राओं को पढ़ाने में अच्छा योगदान दे रहे हैं .

पूर्णिया समस्तीपुर के कई शिक्षकों का नाम शामिल

दिसंबर 24 के महीने में अच्छा काम करने वाले शिक्षक में पूर्णिया जिले के कस्बा प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय जनक बाग कुल्ला खास के शिक्षक पूजा बोस, पूर्णिया जिले के डगरूआ प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय मोहम्मद बरसौनी के शिक्षक शाहीन अख्तर, समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कामोपुर के शिक्षक कुमार देवकांत सिंह, समस्तीपुर जिले में ही विभूतिपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय महिषी विभूतिपुर के शिक्षण साधना कुमारी, समस्तीपुर जिले में ही मोरवा प्रखंड के मध्य विद्यालय वाजितपुर करनैल की शिक्षिका ज्योति श्वेता, समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ईमनसराय के शिक्षक मंगलेश कुमार, समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड स्थित कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय दलसिंहसराय के शिक्षक संतोष पाठक शामिल हैं. 

वहीं पश्चिम चंपारण जिले के जोगापट्टी प्रखंड स्थित आदर्श कन्या उच्च विद्यालय मछरगावां के शिक्षक मुनिन्द्र कुमार झा, रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भारंदुआ के शिक्षक अशोक कुमार, सहरसा जिले के कहरा प्रखंड स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बनबन्धा टोला के शिक्षक रेहान अफसर, मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय फुलकिया टोला  के शिक्षक रीमा,. नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड स्थित मनोरंजन मध्य विद्यालय चेरो के शिक्षक मोहम्मद नकवी हसन अयूबी,. नालंदा जिले के ही हिलसा प्रखंड के मध्य विद्यालय मई के शिक्षक अजीत कुमार सिंह, .गया जिले के इमामगंज प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय सलवा के पुष्प कुमार, गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड  स्थित उच्च विद्यालय लरौली के शिक्षक मनीष कुमार, गोपालगंज जिले के पंचदेवरी प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय जमुण्डा बाजार के शिक्षक सुधांशु कुमार, गोपालगंज जिले के ही सिधवालिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कबीरपुर के शिक्षक अष्टभुज सिंह का नाम भी शामिल है. 

वहीं जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय अमारी के शिक्षका नूपुर कुमारी, जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरगीयाचक के शिक्षक बृजनेश कुमार, कैमूर (भभुआ ) जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय डरहक के शिक्षक गुलशन पटेल,  खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय लरही के शिक्षक राजेश कुमार, किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सुहागी के शिक्षक पवन कुमार, मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय हाथियों हाथिऔंधा राईन टोला के शिक्षक विकास कुमार, मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड स्थित गांधी उच्च विद्यालय अरजपुर पूरब के शिक्षक राघव कुमार दास, मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय लालपट्टी के शिक्षक अविनाश कुमार के नाम भी शामिल हैं. 

मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलमल के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, .मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय सादोव के शिक्षका डौली कुमारी, बेगूसराय जिले के बरौली प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बिहट के शिक्षक अनुपमा सिंह, बेगूसराय के जिले के खोदाबंदपुर प्रखंड स्थित नवसृजित नलफिजित प्राथमिक विद्यालय नूरूल्लाहपुर पूर्वी के शिक्षक आनंद कुमार, भागलपुर जिले के बीहपुर प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय बिहपुर पूरब के शिक्षक गौरव कुमार गणेश ठाकुर, भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय हरदेव चक के शिक्षक स्वाति श्रीवास्तव, भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय रानीसागर के शिक्षक करिश्मा खान, दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय पोखराम उत्तरी के शिक्षक कुमार प्रशांत, दरभंगा जिले के ही बहेरी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय गुजरौली रमौली के शिक्षक राहुल आनंद के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 

छात्रों के प्रति उदारता और शिक्षा में गुणवत्ता के लिए सराहा

इसके अलावा दरभंगा के ही हनुमान नगर प्रखंड स्थित +2 देवनारायण उच्च विद्यालय पंचोभ के शिक्षक मिनहाजुल्लाह मसीह, अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय कन्हैली की शिक्षका मीनाक्षी कुमारी, सीतामढ़ी जिले के चोरौतप्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय यदुपट्टी सिमरी की शिक्षका चुन्नी कुमारी, सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कोआही की शिक्षका वीणा कुमारी, सीतामढ़ी जिले के ही सोनबरसा प्रखंड के मध्य विद्यालय जानकी नगर की शिक्षक राहुल कुमार मिश्रा और वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय दिघीकला के शिक्षक संजय कुमार को प्रशस्ति पत्र दिया गया है. इन सभी शिक्षकों ने दिसंबर 2024 में छात्रों के प्रति उदारता और शिक्षा में गुणवत्ता तथा स्कूल निर्धारण में अच्छा काम किया है.

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने और रोजगार देने के बयान पर BJP का हमला, RJD बोली- ‘लोगों का भरोसा है’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *