French tourists heading for Nepal lost in Bareilly after using Google Maps shortcut
French Tourist: गूगल मैप के कारण रास्ता भटकने के मामले आए दिन आते रहते हैं. इस बार भी एक ऐसा ही मामला आया है. यूपी के बरेली में दो फ्रेंच टूरिस्ट के साथ घटना घटी है. इन दो यात्रियों को नेपाल जाना था लेकिन गूगल मैप ने उन्हें रास्ता भटकाकर बहेड़ी इलाके के चुरैली डेम पहुंचा दिया. मामला तब सामने आया जब गांववालों ने गुरुवार रात 11 बजे इन दोनों को सुनसान इलाके में देखा.
बहेरी सर्कल ऑफिसर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ये दोनों टूरिस्ट फ्रांस से 7 जनवरी को दिल्ली आए थे. इन्हें पीलीभीत से टनकपुर होते हुए नेपाल की राजधानी काठमांडू जाना था. यह लोग गूगल मैप के जरिए आगे बढ़ रहे थे. एप ने उन्हें बरेली में बहेड़ी क्षेत्र से होते हुए एक शॉर्ट कर्ट दिखाया और फिर ये उसी पर चल पड़े. फिर ये लोग रास्ता भटक गए और चुरैली डेम पहुंच गए.
ऑफिसर ने बताया, ‘गांववालों ने गुरुवार रात 11 बजे इन्हें सुनसान सड़क पर साइकिल पर घूमते हुए देखा. उन्हें इनकी भाषा समझ नहीं आई. सुनसान जगह पर विदेशियों के साथ किसी तरह की घटना न हो जाए इसलिए गांववाले इन दोनों को चुरैली पुलिस आउटपोस्ट पर ले आए.’
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या के पास जब यह मामला पहुंचा तो उन्होंने जवानों को आदेश दिया कि दोनों यात्रियों को काठमांडू जाने का सही रास्ता बताएं.
गूगल मैप के कारण गई थी तीन की जान
हाल ही में गूगल मैप के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी. यह तीनों लोग कार में सवार थे. इन्होंने गूगल मैप पर फरीदपुर और दातागंज के बीच रामगंगा नदी पर पुल देखा और गाड़ी चढ़ा दी, जबकि यह पुल अधूरा था. ऐसे में उनकी तेज रफ्तार कार नीचे गिर गई थी.
यह भी पढ़ें…