Fashion

chandrashekhar bawankule says Uddhav Thackeray betrayed did not learn even after his mlas left him Maharashtra


Maharashtra News: महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे के एक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कथित तौर पर उद्धव ठाकरे को ‘बिना दिमाग वाला नेता’ करार दिया है.  उद्धव ठाकरे द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कि गई टिप्पणी पर महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि एक नेता के पास से 13 सांसद 50 विधायक निकल जाते हैं, तभी भी वह जागते नहीं हैं.

नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान चंद्रशेखऱ बावनकुले ने कहा, ”उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के नेताओं पर ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से सांसद और विधायक उनके नेतृत्व को छेड़कर एकनाथ शिंदे के पास चले गए. ” उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी पर टिप्पणी कर रहे हैं, उन्हें ये पता लगाना चाहिए कि उनसे कहां चूक हुई. यदि उन्होंने विधायकों और सांसदों पर ध्यान दिया होता तो महाराष्ट्र का राजनीतिक परिदृश्य कुछ और होता.

उद्धव से ऊब चुकी है महाराष्ट्र की जनता- बावनकुले

बावनकुले ने कहा कि सवाल अगर गद्दारी का है तो उद्धव ठाकरे की तरफ से गद्दारी हुई. वह बीजेपी के साथ जीत के आए और उन्होंने ही गद्दारी की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस और हमारी पार्टी पर टिप्पणी करने से कुछ फायदा नहीं होगा. इससे हमारा और भी जनमत बढ़ेगा और उनका जनमत कम होगा. उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र की जनता ऊब चुकी है. महाराष्ट्र की जनता उनके बोलने से तंग आ चुकी है. महाराष्ट्र सरकार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है. उद्धव ठाकरे उस मानसिकता से बाहर निकले. विपक्ष की भूमिका अच्छे से निभाएं.

अमित शाह को देता रहूंगा जवाब- उद्धव ठाकरे

दरअसल, उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को अंधेरी में शिवसेना संस्थापक और अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हैं. अमित शाह मेरा भविष्य तय नहीं कर सकते. शिवसेना को तोड़ने की साजिश करने वालों को जनता करारा जवाब देगी. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि यदि राज्य में लोगों के दिल के मुताबिक फैसला होता तो दिल्ली में सरकार हिल जाती. मैं अमित शाह को जवाब देता रहूंगा.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: भंडारा जिले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 5 कर्मचारियों की मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *