Narendra Modi Wish for Uttar Pradesh Foundation Day and Bharat Ratna Karpoori Thakur
UP Foundation Day: 24 जनवरी यानी आज उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस है. यूपी सरकार तीन दिनों तक इस स्थापना दिवस का जश्न मनाने जा रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तर प्रदेश के रहने वालों के लिए एक संदेश भेजा है. उन्होंने इस खास दिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यहां के लोगों की अद्भुत प्रतिभा एवं अथक परिश्रम से हमारा यह प्रिय प्रदेश विकसित भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देगा. पीएम मोदी ने इसी के साथ भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को उनकी जन्म-जयंती पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
‘उत्तर प्रदेश पौराणिक कालखंडों की धरती’
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के अपने सभी भाई-बहनों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं. भारतीय संस्कृति में अनगिनत पौराणिक और ऐतिहासिक कालखंडों की साक्षी रही यह पावन धरती पिछले आठ वर्षों से विकास के नित-नए अध्याय रचने में जुटी है. मुझे पूरा भरोसा है कि जनकल्याण के लिए समर्पित सरकार और यहां के लोगों की अद्भुत प्रतिभा एवं अथक परिश्रम से हमारा यह प्रिय प्रदेश विकसित भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देगा.
24 जनवरी 1950 को दिया गया था ‘उत्तर प्रदेश’ नाम
आजादी के पहले जिस प्रांत को यूनाइटेड प्रोविंस यानी संयुक्त राज्य के नाम से पहचाना जाता था, उसे आजादी के बाद उत्तर प्रदेश कर दिया गया. साल 1949 में यूनाइडेट प्रोविंस में टिहरी गढ़वाल और रामपुर स्टेट को मिलाया गया था. इसके बाद 24 जनवरी 1950 को इस नए राज्य को उत्तर प्रदेश नाम दिया गया. पहली बार साल 1989 में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया था. साल 2017 से इस दिवस को लगातार मनाया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के अपने सभी भाई-बहनों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं। भारतीय संस्कृति में अनगिनत पौराणिक और ऐतिहासिक कालखंडों की साक्षी रही यह पावन धरती पिछले आठ वर्षों से विकास के नित-नए अध्याय रचने में जुटी है। मुझे पूरा भरोसा है कि जनकल्याण के लिए समर्पित सरकार…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2025
भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जन्म-जयंती
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित कर्पूरी ठाकुर की आज जन्म जयंती है. इस मौके पर पीएम मोदी ने उनके योगदान को याद किया. पीएम मोदी ने ‘X’ पर लिखा, ‘बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. जननायक ने अपना संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर दिया और इस दिशा में अनेक प्रयास किए. उनका जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। जननायक ने अपना संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर दिया और इस दिशा में अनेक प्रयास किए। उनका जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2025
यह भी पढ़ें…