Fashion

Union Minister Shivraj Singh Chouhan Bihar Visit today Will attend Karpoori Thakur birth anniversary


Bihar News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (24जनवरी) बिहार के दौरे पर हैं. वे भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे उतरने के बाद वे हेलीकॉप्टर से मस्तीपुर जाएंगे. यहां वे गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद 12 बजे केंद्रीय कृषि मंत्री समस्तीपुर से भागलपुर जाएंगे. भागलपुर में वे पीएम किसान कार्यक्रम की रिव्यू मीटिंग और वेन्यू इंस्पेक्शन में शामिल होंगे. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी उनके साथ रहेंगे. 

कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
भागलपुर के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शिवराज सिंह चौहान वापस पटना लौटेंगे और शाम चार बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बता दें कि समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर भी शामिल होंगे.

वहीं संविधान गौरव अभियान के तहत 21 से 25 जनवरी तक बिहार के अलग-अलग जिलों में कई कार्यक्रम और जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं. 23 जनवरी को मोतिहारी में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. आज 24 जनवरी को रक्सौल और 25 जनवरी को सीतामढ़ी में बैठक आयोजित की जाएगी. 

24 फरवरी को बिहार आएंगे पीएम मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यानि फरवरी में बिहार के दौरे पर हैं. 24 फरवरी को पीएम मोदी भागलपुर आएंगे. इस दौरान वे किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के साथ बिहारवासियों को कई सौगात देंगे. वे यहां से केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं की शुरुआत भी कर सकते हैं.

उनसे पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार पहुंच रहे हैं. वे पीएम मोदी के संभावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वहीं मंत्रियों के आगमन को लेकर भागलपुर डीएम ने सारी तैयारी पुख्ता कर ली है.

यह भी पढ़ें: Bihar: मुजफ्फरपुर में स्पोर्ट्स बाइक पर युवक-युवती का खतरनाक स्टंट, हाथ में पिस्टल लिए दिखाई दी लड़की



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *