imd weather forecast temperature rises suddenly above 26 degrees Celsius in January is winter season over read report
IMD Weather Forecast: भारत में 2024 अब तक का सबसे गर्म साल रिकॉर्ड किया गया, जिसमें एनुअल एवरेज टेंपरेचर लॉन्ग टर्म एवरेज से 0.65 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. यह घटना जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव की ओर इशारा कर रही है. 2025 की शुरुआत सामान्य सर्दियों की के साथ हुई है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में शुष्क पश्चिमी हवाओं और तेज धूप ने सर्दियों के अनुभव को और फीका कर दिया है.
जनवरी 2025 में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में सामान्य सर्दी दर्ज किया गया. इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. अमृतसर (पंजाब) में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, असम, मेघालय, और तमिलनाडु सहित ज्यादातर राज्यों में रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहा.
सर्दियों के जानें से पहले वसंत का गायब होना
पिछले कुछ सालों में सर्दियों का मौसम छोटा हो गया है और वसंत का अनुभव लगभग गायब हो गया है. सर्दियां अब सीधे गर्मियों में बदल रही हैं. जनरवरी में बढ़ते तापमान ने इसे मार्च जैसा गर्म बना दिया है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी कम होने और ठंडी हवाओं की कमी ने मैदानी इलाकों में ठंड को कम कर दिया है.
जलवायु परिवर्तन का प्रभाव
स्काईमेट वेदर के विशेषज्ञ महेश पलावत का कहना है कि शुष्क पश्चिमी हवाओं और साफ आसमान ने कोहरे को कम किया है. पहाड़ी राज्यों में सर्दियों की शुरुआत देर से हुई और जल्दी समाप्त हो गई. वहीं, भारत मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि जनवरी में अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट संभव है, लेकिन ठंड के ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं. मानसून के बाद और सर्दियों में न्यूनतम तापमान बढ़ने का रुझान जारी है.
क्या आगे और बढ़ेगी गर्मी?
बता दें कि 2024 के अधिकतम तापमान के बाद 2025 में भी गर्मी के बढ़ने की संभावना है. वसंत का धीरे-धीरे गायब होना और सर्दी का मौसम छोटा होना भारत की जलवायु में बदलाव का संकेत है.