Fashion

Delhi Election 2025 Sarvjan Lok Shakti Party supports Arvind Kejriwal Aam Aadmi Party ANN


Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सर्वजन लोक शक्ति पार्टी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देगी. गुरुवार को सर्वजन लोक शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल कश्यप ने ऐलान किया. सर्वजन लोक शक्ति पार्टी दिल्ली में कश्यप, निशाद, मल्लाह और केवट समाज के उत्थान का काम करती है. सांसद संजय सिंह ने समर्थन के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की तरफ से ओमपाल कश्यप का आभार जताया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सर्वजन लोक शक्ति पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आप का प्रचार करेंगे.

संजय सिंह ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर आज सर्वजन लोक शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल कश्यप ने चुनाव में आप को समर्थन देने का फैसला लिया है. ओमपाल कश्यप लंबे समय तक बहुजन समाज पार्टी से जुड़े रहे हैं और कांशीराम के साथ काम भी कर चुके हैं. उन्होंने दिल्ली में बीएसपी का प्रभारी पद भी संभाला है.”

उन्होंने कहा कि सर्वजन लोक शक्ति पार्टी आप प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग विधानसभाओं में प्रचार करेगी. संजय सिंह ने आप को समर्थन देने के लिए आभार प्रकट किया.

चुनाव में इस पार्टी का AAP को मिला समर्थन

उन्होंने कहा कि सर्वजन लोक शक्ति पार्टी का हर कार्यकर्ता 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेगा. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस ने बहुजन समाज को आगे नहीं बढ़ाया. गोकलपुरी विधानसभा से रंजीत कश्यप का बीजेपी ने टिकट काट दिया.

उन्होंने कहा, “लोकतंत्र की दुहाई देने वाली बीजेपी और कांग्रेस बहुजन समाज को भूल गई. आम आदमी पार्टी बहुजन समाज के सम्मान और विकास की बात करती है. उम्मीद करता हूं दिल्ली चुनाव में कश्यप, निशाद, मल्लाह और केवट समाज का वोट आम आदमी पार्टी को मिलेगा.” ओमपाल कश्यप ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को पहले से ज्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि कश्यप, निशाद, मल्लाह और केवट समाज का वोट आम आदमी पार्टी के खाते में जाएगा. 

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस ने जारी किया AAP विधायक का कथित ऑडियो, लगाए ये आरोप

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *