Delhi Assembly Elections 2025 Asaduddin Owaisi slams PM Narendra Modi Over Waqf Board Muslim Protest in all India ANN
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों की तैयारियां जारी है. चुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी लगातार पार्टी और उम्मीदवार के प्रचार में लगे हुए हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार (23 जनवरी, 2025) को ओखला के शाहीन बाग में जनसभा में पार्टी के दोनों उम्मीदवारों के जेल में होने पर सवाल उठाया.
AIMIM चीफ ने कहा कि भारत के कानून के हिसाब से शिफा और ताहिर चुनाव लड़ सकते हैं, इसलिए उनको उम्मीदवार बनाया है. ओवैसी ने कहा कि भारत की संसद में 250 ऐसे सांसद है, जिन पर बहुत गंभीर आपराधिक मुकदमे चल रहे है, जिन पर रेप, हत्या, हत्या की कोशिश, महिलाओं के खिलाफ अपराध का मुकदमा है. इनमें से BJP के 94, कांग्रेस के 32, सपा के 17 शिवसेना के 4 सांसदों पर गंभीर मुकदमे चल रहे हैं.
वक्फ को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
वक्फ को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मोदी से कहूंगा अगर वक्फ का कानून बनेगा तो पूरे भारत में विद्रोह होगा. दिल्ली में आप पार्टी की सरकार है वह बताएं कि वक्फ बोर्ड क्यों नहीं बनाया.”
जेल से जीतकर विधायक बनेगा शिफा
ओवैसी ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस जेल से चुनाव जीते हैं तो शिफा भी जेल से जीत कर विधायक बनेगा. 5 साल से कोर्ट में मुकदमा चल रहा है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती. वह बोले, “केजरीवाल, सिसोदिया, अमानतुल्ला और सत्येंद्र जैन को बेल हो जाती है, लेकिन ताहिर को बेल क्यों नहीं होती, शिफा को बेल नहीं होती?
मोदी की पार्टी में ऐसे नेता हैं जिन पर मुकदमा चल रहा है
ओवैसी बोले, “6 महीन केजरीवाल मुख्यमंत्री बनकर जेल में थे. शिफा जेल से विधायक क्यों नहीं बन सकता है. अगर केजरीवाल चुनाव लड़ सकता है तो शिफा जेल से चुनाव क्यों नहीं जीत सकता है, मोदी की पार्टी में ऐसे नेता हैं, जिनपर मुकदमा है तो हमने भी कोई गुनाह नहीं किया है. केजरीवाल बताएं उनकी कोई सेटिंग तो नहीं है. कैसे केजरीवाल, सिसोदिया और दूसरों को बेल मिल गई.”
ओखला में नहीं हुआ विकास
ओवैसी ने कहा कि AAP पार्टी डराने का काम न करे कि BJP आ जायेगी. वह बोले कि, “मैं पहले भी ओखला आया और फिर आया हूं. यहां पर कोई विकास नहीं हुआ. केजरीवाल कहते हैं पानी फ्री है… क्या अपने अब्बा के अकाउंट से फ्री दे रहे है.
यह भी पढ़ें- राजौरी में रहस्यमयी तरीके से हुई 17 मौतों के पीछे क्या थी वजह? केंद्रीय मंत्री ने कर दिया खुलासा