Fashion

Ramesh Bidhuri claims 46 to 52 seats for BJP in Delhi Election 2025


दिल्ली के सियासी तापमान में रोज इजाफा हो रहा है. दावे और वादों की जुगलबंदी चल रही है. हर पार्टी खुद को विजेता घोषित करने में लगी है. इस बीच बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दावा किया कि पार्टी लगातार बढ़त हासिल कर रही है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी 46 से 52 सीटें जीत सकती हैं. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा की सीटें हैं.

सीएम आतिशी के आरोपों पर क्या बोले?

जिस कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी मैदान में हैं, यहां से दिल्ली की सीएम आतिशी आप की उम्मीदवार हैं. ऐसे में इस सीट को दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक माना जा रहा है. दिल्ली की सीएम आतिशी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने के आरोप लगाए थे, इस पर उन्होंने कहा कि आतिशी का आरोप लोगों की उनके प्रति स्पष्ट निराशा से उपजा है क्योंकि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुछ नहीं किया है.

आतिशी एक्सीडेंटल सीएम हैं- बिधूड़ी

बिधूड़ी ने आतिशी को ‘एक्सीडेंटल सीएम’ बताते हुए कहा कि उन्हें ये पद इसलिए मिल गया क्योंकि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हो गए थे. उन्होंने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट के जमानत की शर्तों की वजह से अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा. 

‘अरविंद केजरीवाल एक्सपोज हो चुके हैं’

रमेश बिधूड़ी तीन बार विधायक और दो बार लोकसभा के सांसद रह चुके हैं. अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो हर मुद्दे पर झूठ बोलते हैं. चाहे वो पानी का मुद्दा हो या बिजली का मुद्दा हो. अब वो एक्सपोज हो चुके हैं.  

‘मुझे किसी पद की लालसा नहीं है’

पूर्व सांसद ने दावा किया कि दिल्ली में उनकी पार्टी की अगर सरकार बनने की स्थिति आती है तो उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने बहुत कुछ दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा संसदीय बोर्ड और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे कि दिल्ली में बीजेपी का सीएम फेस कौन होगा.

अरविंद केजरीवाल का यूपी के सीएम पर निशाना, कहा- ‘योगी जी बताएं कि…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *