Ravi Shankar Prasad raised questions on Rahul Gandhi rallies cancelled in Delhi Elections 2025 ann
Delhi Assembly Election: जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी गतिविधियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. राहुल गांधी ने अब तक सिर्फ एक रैली की है, जबकि उनकी अन्य रैलियां प्रस्तावित थीं, लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर उन्हें रद्द कर दिया गया है.
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के रैलियों से दूरी बनाने पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच “अंदर खाने” कोई गठजोड़ होने की संभावना है.
रविशंकर प्रसाद का बयान
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अधिकतर नेता चुनाव में सक्रिय रूप से प्रचार करते नहीं दिख रहे हैं. सिर्फ संदीप दीक्षित ही AAP के खिलाफ खुलकर लड़ते नजर आ रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने AAP नेता अरविंद केजरीवाल के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सीधे तौर पर बोलने से बचने की बात कही थी.
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी की रैलियां उनके खराब स्वास्थ्य के कारण रद्द की गई हैं. हालांकि बीजेपी इसे कांग्रेस और AAP के बीच किसी “अंदरूनी समझौते” का संकेत मान रही है.
बिहार और पूर्वांचल वोटरों का मुद्दा
रविशंकर प्रसाद ने चुनाव में बिहार और पूर्वांचल के मतदाताओं के अपमान के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान AAP ने बिहार और पूर्वांचल से आए लोगों को दिल्ली से बाहर निकाला. AAP के नेताओं ने इन मतदाताओं को “फर्जी वोटर” बताया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन मतदाताओं को अपमान का बदला लेने का मौका मिल रहा है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस और AAP के खिलाफ अपना हमला तेज कर दिया है. वहीं, राहुल गांधी की रैलियों में न शामिल होना और AAP नेताओं के रवैये को लेकर दोनों दलों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि ये आरोप-प्रत्यारोप किस दिशा में जाते हैं.
ये भी पढ़ें: सनातन बोर्ड के समर्थन में आए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, अखिलेश यादव के PDA फॉर्मूले पर कह दी बड़ी बात