Fashion

Maha Kumbh today 30 lakh people took Amrit Snan 10 crore devotees took a dip in the Triveni Sangam ann


Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एक बयान के अनुसार, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का यह आंकड़ा बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे पार हो गया.

सरकार ने इस बात पर प्रकाश डाला कि श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, प्रतिदिन संगम में डुबकी लगाने और आध्यात्मिक पुण्य के लिए लाखों लोग पहुंच रहे हैं. स्नान पर्वों के दौरान यह संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है. उत्तर प्रदेश सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ की शुरुआत में ही 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाना सरकार के सटीक अनुमान की ओर संकेत दे रहा है.

संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या 10 करोड़ के पार
एक बायन के मुताबिक ‘‘अकेले बृहस्पतिवार को ही दोपहर 12 बजे तक 30 लाख लोगों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई जिसमें 10 लाख कल्पवासी और विदेश से आए श्रद्धालु तथा साधु-संत शामिल हैं.’’ इसमें कहा गया कि 23 जनवरी तक संगम में स्नान करने वाले कुल श्रद्धालुओं की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. सबसे अधिक करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के दौरान डुबकी लगाई, जबकि पौष पूर्णिमा के दौरान 1.7 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया.

महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी बचे शाही स्नान पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ सकती है. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. इसके लिए घाटों की संख्या बढ़ाए जाने से लेकर यातायात की उपलब्धता पर भी ध्यान दिया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- हर्षा रिछारिया महाकुंभ छोड़कर जाएंगी या नहीं? खुद साफ कर दी तस्वीर, किया बड़ा ऐलान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *