VHP Protests Tomorrow In Chhattisgarh Over Haryana Violence Ann
Haryana Violence: हरियाणा के नूंह जिले में भड़की हिंसा (Haryana violence) में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा की इस आग का असर अब पूरे देशभर में दिखने लगी है. 2 अगस्त को देश के कई हिस्सों में हिंदू संगठन की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विश्व हिंदू परिषद (VHP)और बजरंग दल(Bajrang dal) ने बुधवार को धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है. इस दौरान हिंदू संगठनों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में वीएचपी का बड़ा विरोध प्रदर्शन
दरअसल राजधानी रायपुर के धरना स्थल बूढ़ा तालाब में बुधवार दोपहर 2 बजे के आस पास हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई. इस दौरान आरोपियों का पुतला दहन और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शन को लेकर छत्तीसगढ़ के विश्व हिंदू परिषद ने एबीपी न्यूज को बताया कि हरियाणा सरकार से मृतकों के परिजनों को 1 – 1 करोड़ रुपए के मुआवजा के लिए मांग करेंगे. घायलों को 15 से 20 लाख रुपए का सहयोग मिलना चाहिए. इस घटना को जिसने किया है उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर उनको जेल भेजना चाहिए. जिस स्थान पर हमारी यात्रा रुकी है उस स्थान से फिर से हमारी यात्री को प्रारंभ करें.
हिंदू संगठन की धार्मिक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा
आपको बता दें कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा हर साल धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाती है. इस बार भी मेवात के नूंह में हिंदू संगठन ने यात्रा निकाली लेकिन इस दौरान दो पक्षों में विवाद के कारण यात्रा रुक गई और विवाद हिस्से तब्दील हो गई. गाड़ियों जला दी गई और हिंसा में 5 लोगों की मौत और कई दर्जन लोग घायल हो गए. कई इलाकों में तनाव की स्थिति को देखते हुए नूंह में अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है. हिंसा प्रभावित इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgrah: अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को मिली 75 लाख का ब्लड कम्पोनेंट मशीन, जानें क्या है इसमें खास