Uttarakhand civic elections Voting today in Udham Singh Nagar on 619 booths ann
Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए आज को वोटिंग हो रही है. इसीलिए 21 जनवरी को शाम 5:00 बजे प्रचार को रोक दिया गया है और 22 जनवरी को पोलिंग पार्टियों अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई. आज सुबह आठ बजे मतदान शुरू होगी और शाम पांच बजे संपन्न हो जाएगा. 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी.
उधम सिंह नगर जनपद की 17 नगर निकायों में होने वाले चुनाव के लिए जनपद में 3 सुपर जोन, 23 जोन और 53 सेक्टरों में विभाजित किया गया हैं. जिले के 17 नगर निकायों के 5,67,684 मतदाताओं के लिए 619 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं, जिसमें 229 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र और 279 संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं.
सुरक्षा कर्मी तैनात
इसके साथ ही जनपद में 20 पिंक बूथ बनाएं गए हैं जिसमें नगर निगम रुद्रपुर में 15 बूथ और नगर निगम काशीपुर में 5 बूथ हैं. वहीं मंगलवार की सुबह से पोलिंग पार्टियां गल्ला मंडी रूद्रपुर, गल्ला मंडी काशीपुर और गल्ला मंडी खटीमा से पोलिंग पार्टियों अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए बसों से रवाना हुए. जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को सम्पन्न करने के लिए 2656 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.
उधम सिंह नगर जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी ने कहा कि नगर निकाय रूद्रपुर के 40 वार्डों में मतदान हेतु 158 मतदान पार्टियां, लालपुर के 04 वार्डों में 06, दिनेशपुर के 09 वार्डों में 14, नगला के 07 वार्डों में 07, गदरपुर के 11 वार्डो 22, बाजपुर के 13 वार्डों में 27, गुलरभोज के 07 वार्डों में 07, केलाखेड़ा के 09 वार्डों में 12, सुल्तानपुर के 07 वार्डों में 10, काशीपुर के 40 वार्डों में 160, महुआखेड़ागंज के 09 वार्डों में 13, जसपुर के 20 वार्डों में 53, महुआडाबरा के 07 वार्डों में 08, खटीमा के 20 वार्डों में 72, सितारगंज के 13 वार्डों में 33, शक्तिगढ़़ के 07 वार्डों में 08 व नानकमत्ता के 07 वार्डों में 09 मतदान पार्टियां रवाना किया गया है. उन्होने बताया कि 131 मतदान पार्टियां रिजर्व को रिटर्निंग ऑफिसर के सुपुर्दगी में रखा गया है.
UP Weather Update: नोएडा और गाजियाबाद समेत इन जिलों में बारिश के आसार, IMD का अलर्ट जारी
17 निकायों के मतदान के लिए 619 केंद्र बनाए
उधम सिंह नगर की नगर निगम रुद्रपुर, नगर निगम काशीपुर, नगर पालिका परिषद खटीमा, नगर पालिका परिषद सितारगंज, नगर पालिका परिषद नगला, नगर पालिका परिषद गदरपुर, नगर पालिका परिषद महुआखेड़ा, नगर पालिका परिषद जसपुर, नगर पंचायत शक्तिगढ़, नगर पंचायत लालपुर, नगर पंचायत गूलरभोज, नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी, नगर पंचायत केलाखेड़ा और नगर पंचायत महुआडाबरा के 567684 मतदाताओं के मतदान के लिए 619 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)