News

N Chandrababu Naidu reaction on Joining PM Modi Cabinet says i good as CM work for Andhra Pradesh ANN


Chandra Babu Naidu on Modi Cabinet: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से जब मोदी कैबिनेट में शामिल होने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा है उनकी कोई और राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है, सिवाय इसके की वह अपने राज्य का पुनर्निर्माण और विकास करें. आंध्र प्रदेश सीएम ने कहा कि बीते पांच सालों में राज्य को विभाजन के कारण बड़े नुकसान हुए हैं.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जब चंद्रबाबू नायडू से ये पूछा गया कि क्या वह मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा, “क्षतिग्रस्त राज्य के पुनर्निर्माण के अलावा मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है. पिछले पांच सालों में राज्य के विभाजन से कहीं ज़्यादा नुकसान हुआ है. लोगों ने मुझ पर और एनडीए पर भरोसा किया और पुनर्निर्माण में हमें जीत दिलाई. मेरा लक्ष्य राज्य का पुनर्निर्माण करना, इसे विकास के पथ पर ले जाना और स्वर्ण आंध्र प्रदेश 2047 के सपने को साकार करना है.”

पीएम मोदी को लेकर क्या बोले थे सीएम नायडू?

बीते रोज (21 जनवरी, 2025) को मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में सही समय पर सही नेता मिला है और वह देश को विभिन्न आर्थिक और सामाजिक मानदंडों पर शीर्ष पर ले जाएंगे. नायडू ने ‘2047 तक स्वर्ण आंध्र’ पर एक आर्थिक कार्यबल की शुरुआत के मौके पर कहा कि उनके राज्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं और वह सही रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.

‘2047 तक एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा भारत’

उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए आंध्र प्रदेश के सीएम ने कहा था, “मुझे पूरा विश्वास है कि भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा और विभिन्न क्षेत्रों में पहले या दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा.’’ उन्होंने गरीबी और भुखमरी जैसे मुद्दों से निपटने और सभी के जीवन में सुधार लाने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल से पी4 मॉडल या ‘सार्वजनिक, निजी तथा जन भागीदारी’ की ओर आगे बढ़ने की वकालत की थी. 

यह भी पढ़ें- Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह, चेन पुलिंग और 11 मौतें… जलगांव रेल हादसे के 10 बड़े अपडेट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *