love couple committed suicide in Motihari bihar dead body found from mango tree ann
Motihari News: पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के खोडा गांव में एक प्रेमी-प्रेमिका का आम के पेड़ से लटका शव मिला. दोनों का शव घर से 200-300 मीटर की दूरी पर बासवारी के पास से पुलिस ने बरामद किया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लड़के का शव गमछे से लटका मिला और लड़की का शव दुपाटे से लटका था. मृतक युवक की पहचान अमित कुमार (21 साल) और लड़की रानी कुमारी (19 साल) है. अमित कुमार दसवां क्लास का छात्र था और रानी कुमारी नौवीं क्लास की छात्रा थी.
पहले विवाह रचाया फिर सुसाइड किया
जानकारी के अनुसार दोनों ने आत्महत्या करने के पहले विवाह रचाया फिर आम के पेड़ से लटक कर सुसाइड किया. शादी करने की बात का पता इससे चला कि लड़के का अंगूठे लहूलुहान था और लड़की का मांग में खून लगा हुआ था. जिससे यह माना जा रहा है कि दोनों आत्महत्या करने के पूर्व शादी की. वहीं प्रेमी प्रेमिका ने आत्महत्या करने के पूर्व डायल 112 पुलिस को फोन कर सूचना दी थी कि वो लोग सुसाइड करने जा रहे हैं. एक आत्महत्या का मामला है. इसके बाद चिरैया थाना डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और कॉल किए गए मोबाइल एवं लड़का-लड़की की खोज करने में जुटी.
चिरैया थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के अनुसार डायल 112 पुलिस पर बुधवार के सुबह 4:01 पर कॉल आया था, जिसके बाद खोजबीन के बाद लड़का-लड़की का शव आम के पेड़ से लटका मिला. खोड़ा गांव के पास आम की पेड़ से जहां से दोनों का घर 200 से 300 मीटर की दूरी पर है. घटना के बाद दोनों के शव को मोतिहारी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
बताया जाता है कि दोनों एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे. वर्षों से दोनों को बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाह रहे थे. इसी क्रम में कुछ दिन पहले लड़का और लड़की को एक साथ परिजनों ने देख लिया. इसके बाद दोनों का मोबाइल छीन लिया गया था. साथ ही लड़की के परिजनों ने लड़के के परिजनों को शिकायत भी की थी.
एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम ने की जांच
घटना के बारे में मोतीहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चिरैया थाना क्षेत्र खोड़ा गांव स्थित बासवारी के पास आम के पेड़ से एक लड़का एवं एक लड़की का शव लटका हुआ मिला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अंचल निरीक्षक के साथ चिरैया थानाध्यक्ष और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों के शव को आम के पेड़ से उतारा गया. साथ ही घटना में एफएसएल टीम डॉग स्क्वॉड टीम बुलाकर मामले में जांच कराई गई है.
ये भी पढ़ेंः मोकामा में गैंगवार, पूर्व विधायक अनंत सिंह पर फायरिंग, इलाके में तनाव