Sports

अमेरिका के नए विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे एस जयशंकर




वाशिंगटन:

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो मंगलवार को यहां विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक करेंगे. जयशंकर अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए यहां आए हैं. ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

विदेश विभाग ने शीर्ष अमेरिकी राजनयिक के रूप में नए विदेश मंत्री के पहले दिन के कार्यक्रम को जारी करते हुए कहा, “ रुबियो ने विदेश विभाग में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की.”

विश्व के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो शीर्ष राजनयिकों के बीच यह बैठक विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में होगी, जो उसी भवन में पहली क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक के तुरंत बाद होगी.

परामर्श में कहा गया, “सचिव रुबियो ने विदेश विभाग में हिंद-प्रशांत क्वाड के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की.”

क्वाड ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका का एक अनौपचारिक समूह है. यह (क्वाड) पहले कार्यकाल में ट्रंप प्रशासन की पहल थी. बाइडन प्रशासन ने इसे नेतृत्व स्तर तक बढ़ा दिया.

रूबियो का क्वाड मंत्रिस्तरीय – पहली बहुपक्षीय बैठक के रूप में – और भारत के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक करने का निर्णय इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि नए प्रशासन का पहला विदेशी संपर्क पारंपरिक रूप से अपने दो पड़ोसियों कनाडा और मेक्सिको या अपने नाटो सहयोगियों के साथ रहा है.

फ्लोरिडा से पूर्व अमेरिकी सीनेटर रुबियो को अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से 99-0 मतों से मंजूरी दी. सभी मौजूदा 99 सीनेटरों ने रुबियो के पक्ष में मतदान किया, जिसमें खुद रुबियो भी शामिल थे. उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के ओहायो से अमेरिकी सीनेटर के पद से इस्तीफा देने के बाद वर्तमान में सीनेट में एक स्थान रिक्त है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *