सैफ अली खान के हमलावर को कैसे मिली सिम, पूरे मामले का क्या है पश्चिम बंगाल कनेक्शन?
Saif Ali Khan case: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के पास से पुलिस को एक मोबाइल फोन मिला है और उस मोबाइल में जो सिम कार्ड था, वो पश्चिम बंगाल में रहने वाले शख्स के नाम पर रजिस्टर है.
मामले में पुलिस का कहना है कि सैफ अली खान के हमलावर को पश्चिम बंगाल के रहने वाले एजेंट से मदद मिली थी. सूत्रों ने बताया कि आरोपी के पास जो सिम कार्ड था वो खुकमोनी जहांगीर शेख नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता का रहने वाला है. सूत्रों ने बताया कि जांच के में यह भी पता चला कि यह सिम कार्ड 23-03-2024 को एक्टिवेट किया गया था.
हमलावर का पश्चिम बंगाल के एजेंट से था कनेक्शन
पुलिस ने बताया कि आरोपी के मोबाइल से कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स बरामद हुआ है, जो ये साबित करता है कि वो बांग्लादेशी है. अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले मोहम्मद शरीफुल इस्लाम का संबंध पश्चिम बंगाल के एक एजेंट से था.
हमलावर के बांग्लादेशी होने के मिले सबूत
मुंबई पुलिस को एक मोबाइल फोन मिला है, जिसमें कोलकाता निवासी खुकमोनी जहांगीर शेख के नाम से पंजीकृत सिम कार्ड है. सिम कार्ड 23 मार्च, 2024 को एक्टिवेट किया गया था. आगे की जांच में हमलावर की बांग्लादेशी राष्ट्रीयता की पुष्टि करने वाले दस्तावेज मिले.
पांच दिनों बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान
सैफ अली खान को मंगलवार (21 जनवरी, 2025) को पांच दिनों के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 15-16 जनवरी की रात को उन पर हमला हुआ था, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. डॉक्टरों ने उनको आराम करने को कहा है.
यह भी पढ़ें- भारत को प्रधानमंत्री मोदी के रूप में सही समय पर सही नेता मिला, बोले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू