News

UP mein hogi barish 21 January UP Delhi Bihar Punjab Jammu Kashmir Weather Update Cold Wave IMD


Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कड़ाके की ठंड और शीतलहर से राहत मिली है. पिछले दो दिनों से मौसम बदल गया है. सुबह और शाम को गलन और कोहरा अब भी परेशानी का सबब बने हुए हैं, लेकिन दिन में तेज धूप की वजह से ठंड का असर कम हो रहा है. सोमवार (20 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से ज्यादा था. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (21 जनवरी) को दिनभर मौसम साफ रहेगा हालांकि सुबह के समय मध्यम कोहरा छाया रहेगा.

कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में बर्फबारी की संभावना जताई है. घाटी इस समय ‘चिल्ला-ए-कलां’ की चपेट में है जो सबसे ठंडे 40 दिनों का समय होता है. इससे स्थानीय लोगों की दिनचर्या पर काफी असर पड़ा है.

राजस्थान और पंजाब-हरियाणा में घना कोहरा

राजस्थान के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. न्यूनतम तापमान पाली में 6.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 8.9 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 14 डिग्री सेल्सियस रहा. नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते 22 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. इसी तरह पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप जारी है. अमृतसर में सबसे कम 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. चंडीगढ़ और लुधियाना में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा.

फिर से ठंड बढ़ने की संभावना

दिल्ली में 22 और 23 जनवरी को गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद ठंड का असर एक बार फिर बढ़ सकता है. यूपी-बिहार के कुछ इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में मौसम की यह करवट लोगों को ठंड का फिर से एहसास करा सकती है.

मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतने और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल जारी रखने का सुझाव दिया गया है. साथ ही बारिश और बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए पहाड़ी इलाकों की यात्रा से बचने की भी सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: जनवरी कर रही तांडव! दिल्ली में भीषण ठंड, यूपी में घना कोहरा, हरियाणा-राजस्थान में कोल्ड डे, जानें देश का मौसम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *