Delhi Elections 2025 Congress star campaigners list released Bihar Congress leaders get responsibility
Congress Star Campaigners List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज है. सभी पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर रही हैं. अगले महीने चुनाव होने हैं. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी चुनावी प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी वाड्रा, और बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह समेत 40 नेता शामिल हैं.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अखिलेश सिंह का नाम
दरअसल बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह पुराने कांग्रेस नेता हैं और अब तक कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. वर्तमान में भी वे राज्यसभा सदस्य के साथ-साथ बिहार कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं. दिल्ली में अखिलेश प्रसाद को स्टार प्रचारक बनाया गया है, क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के मतदाताओं के बीच उनकी गहरी पैठ है. पिछले दिनों पूर्वांचल के लिए की गई विशेष घोषणाओं में भी उन्हें आमंत्रित किया गया था. दिल्ली के चुनाव में पूर्वांचल मतदाताओं के वोट जीत के लिहाज से काफी अहम है और उन्हें साधने के लिए बिहार के बड़े नेताओं में अखिलेश सिंह ज्यादा बेहतर हैं.
बिहार के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने खुशी जाहिर की
पूर्वांचल की जनता से लगातार जुड़े रहने वाले डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर बिहार के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने खुशी जाहिर की है और उन्हें बधाई दी है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने एक मजबूत टीम तैयार की है. स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल वरिष्ठ और युवा नेताओं की सूची कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत काफी सोच समझ कर तैयार की है, जो कांग्रेस के लिए आगामी चुनावों में अहम साबित हो सकती है. अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा स्टार प्रचारकों में अजय माकन, अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक, कुमारी शैलजा, सचिन पायलट, चरणजीत सिंह चन्नी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः अब दीपांकर भट्टाचार्य भी करेंगे पदयात्रा, बिहार सरकार के खिलाफ फूंकेंगे चुनावी बिगुल